भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा एक निर्दलीय विधायक पर प्रदेश के पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री की प्रस्तावित समाधि स्थल को ‘अपवित्र’ करने का आरोप लगाया है। गोवा भाजपा के प्रवक्ता दमु नाइक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार को प्रदर्शन मीटिंग के दौरान इन नेताओं ने समाधि स्थल पर ‘चिकन और मटन’ खाया।
एक प्रेस मीटिंग में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि GFP अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई को पर्रिकर की विरासत पर दावा करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री को दलाल और हिटलर का कहा था। बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने बीते शनिवार को अपनी कैबिनेट से चार मंत्रियों को बाहर कर दिया था, इनमें से एक विजय सरदेसाई भी थे।
दमु नाइक ने आगे कहा, ‘चिकन और मटन खाने के लिए प्रस्तावित समाधि स्थल का दुरुपयोग करके इन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समाधि स्थल को अपवित्र कर दिया। समाधि स्थल की पवित्रता होती है और लोग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। पर्रिकर हमारे सबसे बड़े नेता और गुरु थे।’
बता दें कि भाजपा प्रवक्ता शनिवार को GFP द्वारा आयोजित समाधि स्थल पर एक प्रोटेस्ट मीटिंग की जानकारी दे रहे थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री सावंत द्वारा कैबिनेट से चार मंत्रियों के निकाले जाने के विरोध में यह विरोध हो रहा था। इनकी जगह पिछले हफ्ते कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए 10 में से चार विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
गोवा भाजपा के प्रवक्ता दामोदार नाइक ने संवाददाता सम्मेलन में जीएफपी का नाम लिए बिना कहा कि गठबंधन के साथी गलत तरीके से र्पिरकर की शपथ ले रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वे पूर्व मुख्यमंत्री से किए वादे की वजह से गठबंधन में हैं।