गोवा से दिल्ली जाने वाले ‘इंडिगो’ विमान के इंजन में ‘कुछ तकनीकी गड़बड़ी’ के कारण उसे वापस गोवा हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। बता दें कि इसमें गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश काबराल सवार थे। विमान ने रविवार (29 सितंबर) को गोवा से उड़ान भरी थी। मंत्री काबराल ने ‘भाषा’ से दावा किया कि विमान के इंजन में आग लग गई थी, जिसके बाद विमान को वापस हवाईअड्डे पर लौटना पड़ा। हालांकि विमानन कंपनी ने इस बात का खंडन करते हुए कहा, ‘इंजन में आग लगने का कभी कोई खतरा नहीं था।’ गौरतबलब है कि नागर विमानन महानिदेशालय ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।
विमानन कंपनी ने जारी किया बयानः विमानन कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि गोवा से 29 सितंबर को दिल्ली जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6 E 336 को ‘इंजन में तकनीकी गड़बड़ी’ के कारण गोवा लौटना पड़ा। विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा, ‘तय मानक परिचालन प्रक्रियाओं के अनुसार हमारे चालक ने जांच के लिए विमान को गोवा में उतारा। सभी यात्रियों को दिल्ली जाने वाली अन्य उड़ानों से गंतव्य स्थल भेजा गया।’ हालांकि विमान के वापस लौटने पर काबराल ने कहा था कि उसके इंजन में आग लगने के बाद विमान को वापस लौटना पड़ा था। बता दें कि वह बाद में किसी अन्य विमान से दिल्ली गए।
विमानन कंपनी ने बताया विमान को फिटः विमानन कंपनी ने कहा, ‘इंजन को बंद करने की प्रक्रिया के दौरान यह असामान्य बात नहीं है कि बिना जले ईंधन से कुछ चिंगारियां निकलें, जो इंजन के पास दिखती हैं। यात्रियों ने ये चिंगारियां देखीं। इंजन में आग लगने का कभी कोई खतरा नहीं था।’ उसने कहा, ‘‘हमारे रिकॉर्ड के अनुसार इंजन में पहले कभी किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी नहीं हुई। इस विमान में सीएफएम इंजन था, जिसने अंतिम ‘शॉप विजिट’ से पहले 12,000 घंटे उड़ान भरी है। ये इंजन के अनुमानित जीवन काल के भीतर का समय है।’ उसने कहा कि हालांकि गड़बड़ी का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
विमान में तकनीकी गड़बड़ी की जांच जारी हैः मामले में विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा कि वह विमान के इंजन में आग लगने की किसी भी घटना को खारिज करता है। वहीं इस पर एक वरिष्ठ डीजीसीए अधिकारी बयान देते हुए कहा, ‘नागर विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो गोवा-दिल्ली उड़ान घटना की जांच आरंभ कर दी है।’
