गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव को लेकर राज्य में विपक्ष महिला वोटरों को लुभाने की जबरदस्त कोशिश करता दिख रहा है। आप और कांग्रेस के बाद अब तृणमूल कांग्रेस ने महिलाओं को लुभाने के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है।
शनिवार को तृणमूल कांग्रेस ने गोवा में घोषणा की है कि सत्ता में आने पर वो महिलाओं को पांच हजार रुपये हर महीने देगी। इसके लिए पार्टी नगद हस्तांतरण योजना के तहत महिलाओं को पैसे देगी। इसके साथ ही पार्टी ने आप की राह पर चलते हुए इसके लिए राज्य में रजिस्ट्रेशन भी जल्द शुरू करने की घोषणा की है।
इसकी घोषणा तृणमूल कांग्रेस की नेता और सांसद महुआ मोइत्रा ने की। महुआ ने कहा कि अगले साल फरवरी में होने वाले चुनाव में अगर टीएमसी सत्ता में आती है तो सरकार की तरफ से पांच हजार रुपये हर महीने महिलाओं को मिलेंगे।
टीएमसी नेता ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसका नाम ‘गृह लक्ष्मी’ रखा गया है। यह योजना इसलिए लाई गई है ताकि मंहगाई से निपटने में लोगों को मदद मिल सके। उन्होंने कहा- “गोवा के साढे़ तीन लाख घरों की महिलाओं को गृहलक्ष्मी योजना में शामिल किया जायेगा और अधिकतम आय की व्यवस्था इस योजना पर लागू नहीं होगी, जो भाजपा सरकार की मौजूदा गृह आधार योजना में शामिल है”।
महुआ ने आगे बताया कि पार्टी जल्द ही लाभर्थियों के बीच रजिस्ट्रेशन कार्ड का वितरण शुरू करेगी। इस कार्ड में एक पहचान संख्या होगी। इसी के आधार में सत्ता में आने पर टीएमसी सरकार की तरफ पैसा दिया जाएगा। इससे पहले पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने इसी तरह का रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम शुरू किया है।
इससे पहले आप ने भी घोषणा की थी कि अगर वो सत्ता में आती है तो वो 2500 रुपये देगी। राज्य में पहले से ही एक योजना के तहत डेढ़ लाख महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने मिलता है। वहीं कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी ने घोषणा की है कि पार्टी के सत्ता में आने पर महिलाओं को नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
