राहुल गांधी की तारीफ करने वाले गोवा बीजेपी के विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने एक बार फिर सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर की बीमारी लाइलाज है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो प्रदेश में बीजेपी समर्थित सरकार संकट में आ जाएगी। लोबो के इस बयान के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है।

यह कहा माइकल लोबो ने : डिप्टी स्पीकर और बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने कहा, ‘‘सीएम मनोहर पर्रिकर की हालत काफी ज्यादा खराब है। लोगों को समझना चाहिए कि वे बीमार हैं। उनकी बीमारी ठीक होने वाली नहीं है। यह भगवान की कृपा है कि वे अब तक जीवित हैं। भगवान उन्हें काम करने की हिम्मत दे।’’

बीजेपी के लिए बताया संकट : लोबो ने कहा, ‘‘जिस दिन मनोहर पर्रिकर हट गए या उन्हें कुछ हो गया तो गोवा की बीजेपी समर्थित सरकार को राजनीतिक संकट का सामना करना पड़ेगा। जब तक पर्रिकर मुख्यमंत्री हैं, तब तक किसी भी तरह का संकट नहीं है।’’

पहले इस तरह सुर्खियों में आए थे लोबो : राहुल गांधी और मनोहर पर्रिकर की मुलाकात के बाद माइकल लोबो सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ कर दी थी, जिससे बीजेपी के कई नेता नाराज हो गए थे। लोबो ने उस वक्त कहा था, ‘‘राहुल गांधी ने विशेष यात्रा के तहत सीएम मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की। वे काफी सरल इंसान हैं और यह बात देश के लोगों को माननी चाहिए। देश और गोवा को उनके जैसे नेताओं की जरूरत है।’’