पुरकाजी थाना क्षेत्र में एक युवती ने मंगलवार (17 मई) को अपने प्रेमी की कब्र पर पहुंच कर जहर खा लिया। पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच 3 साल से प्रेम संबंध थे। बता दें कि युवती के प्रेमी दानिश ने भी सोमवार को युवती की शादी कहीं और तय हो जाने के कारण जहर खाकर जान दे दी थी।
Read Also: पंखे से लटककर फैशन डिजाइनर हिना ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा I Love You मम्मा और अब्बा
24 वर्षीय युवती शादीशुदा है और उसकी 4 साल की बेटी भी है। तीन साल पहले वह एक मुस्लिम युवक दानिश के साथ संपर्क में आई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। दानिश को पाने के लिए युवती ने अपने पति को छोड़ दिया। जब युवती के परिजनों को उसके और दानिश के प्रेम संबंधों के बारे में पता चला तो उन्होंने युवती की शादी कहीं और करने का फैसला किया। यह बात जब दानिश को पता चली तो उसने मुजफ्फरनगर आकर जहर खा लिया। जहर खाने के बाद दानिश ने युवती को फोन करके कहा कि मैं यह दुनिया छोड़ कर जा रहा हूं।
Read Also: Hyderabad Suicide Case: रोहित के Facebook पेज से हुआ आत्महत्या के सच का खुलासा’
फोन कॉल के बाद युवती दानिश से मिलने पुरकाजी पहुंची तो उसे मालूम हुआ कि दानिश की मौत हो चुकी है। वह दानिश की लाश से लिपट-लिपट कर रोई। इसके बाद दानिश के परिजन किसी तरह युवती को समझा बुझाकर उसके घर ज्वालापुर छोड़ आए। लेकिन युवती मंगलवार को अचानक फिर दानिश की कब्र पर जा पहुंची और वहां पहुंच कर जहर खा लिया।