Kolkata IIM Rape: पश्चिम बंगाल के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। ऐसा आरोप लगा है एक सेकेंड ईयर की लड़की के साथ बॉयज हॉस्टल में रेप किया गया। इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है और एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है।

अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि काउंसलिंग सेशन के नाम पर उसे बॉयज हॉस्टल में बुलाया गया था। वहां पर फिर उसे कुछ चीज खाने की दी गई और पीने के लिए ड्रिंक भी मिली। उसके बाद वो बेहोश हो गई और जब होश में आई तो उसने खुद को हॉस्टल में पाया और उसे पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। लेकिन बिना घबराए पीड़िता ने पास के ही पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने एक युवक को डिटेन भी किया, लेकिन अभी तक साफ नहीं है वो शख्स ही असल मास्टरमाइंड है या नहीं।

शुरुआती जानकारी के बाद ऐसा भी पता चला है कि पीड़िता और आरोपी सबसे पहले सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से मिले थे। लेकिन लड़की का किसी दूसरे शख्स के साथ किसी बात को लेकर तनाव था, इस वजह से उसने आरोपी से मदद मांगी और फिर इस आरोपी ने लड़की को अपने कैंपस पर बुलाया। उस समय दोनों का एक कॉमन दोस्त भी उस हॉस्टल में साथ पहुंचा था। लेकिन बाद में आरोपी ने लड़की से अकेले में बात करने की बात कर दी।

इस समय पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और कैंपस के छात्रों से भी लगातार पूछताछ हो रही है। एक हैरानी वाली बात यह भी सामने आई है कि लड़की से विजटिंग रजिस्टर पर कोई साइन नहीं करवाया गया था। समझने वाली बात यह है कि कैंपस नियमों के मुताबिक अगर कोई बॉयज हॉस्टल में आएगा तो सबसे पहले उसे रजिस्टर में साइन करना जरूरी है, लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नहीं हुआ।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक जिस समय पीड़िता बॉयज हॉस्टल में पहुंची, वहां उसे सबसे पहले पिज्जा और सॉफ्ट ड्रिंक दी गई। कुछ देर बाद ही वो बेहोश हो गई।

कॉलेज कैंपस से इस मामले का सामने आना चिंता का विषय बन चुका है। इससे पहले कोलकाता लॉ कॉलेज से भी एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था जहां पर पीड़िता के साथ गैंगरेप किया गया। उस मामले में भी पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था।