Crime News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स की उसकी बेटी के प्रेमी ने कथित तौर पर कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, यह घटना बीरभूम के बोलपुर में यज्ञनगर के पास हुई।
पुलिस ने बताया कि कुद्दुस शेख की बेटी कुतबा खातून के गांव में ही रहने वाले गजू शेख से संबंध थे। कुद्दुस को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था, इसलिए उसने एक दूसरे युवक से अपनी बेटी की शादी कर दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शादी के 7 दिन बाद कुतबा शादी से जुड़ी एक परंपरा को पूरा करने के लिए अपने पति के साथ अपने पिता के घर पर पहुंची। वह लगातार गजू शेख के संपर्क में थी। कुतबा के घर पहुंचते ही गजू भी वहां कार लेकर पहुंच गया। इसके बाद दोनों ने कार से भागने की कोशिश की।
किडनैपिंग और मर्डर की FIR दर्ज
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि गजू शेख संग भागती कुतबा को रोकने के लिए जब उसके पिता कार के सामने खड़े हो गए तो उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी। गजू ने कार कुद्दुस पर चढ़ा दी, जिस वजह से उन्हें गंभीर चोट आई। उन्हें पहले बोलपुर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया और फिर बर्दवान के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुद्दुस शेख के परिजनों ने गजू पर किडनैपिंग और मर्डर का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है।