Girl Dead from Current in Bengaluru: बेंगलुरु में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कें पानी से लबालब भर चुकी हैं कहीं-कहीं पर तो लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। सड़कों पर पानी भरने की वजह से गड्ढों का पता नहीं चल पा रहा है जिससे आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं। सोमवार की रात को एक 23 वर्षीय लड़की की सड़क पर गिरने के बाद करंट लगने से मौत हो गई। पानी से भरी सड़क पर छात्रा स्कूटी से जा रही थी कि उसकी स्कूटी फिसलकर गिर गई और पानी में करंट होने की वजह से लड़की की जान चली गई।

करंट लगने की वजह से जान गवांने वाली लड़की की पहचान अखिला के रूप में हुई है। अखिला अपनी स्कूटी से मयूरा बेकरी के पास उतरी, जहां सड़क के एक हिस्से में पानी भर गया था। घुटने भर पानी में दुपहिया वाहन को खींचते समय उसने अपना संतुलन खो दिया। उसने बिजली के खंभे को पकड़कर खुद को ठीक करने की कोशिश की लेकिन खंभे में करंट आ रहा था जिससे उसे जोरदार करंट लग गया। करंट लगने के बाद स्थानीय लोग उसे लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सोमवार की रात को हुआ हादसा

सोमवार की रात को लड़की स्कूटी से अपने घर लौट रही थी तभी उसकी स्कूटी व्हाइटफील्ड इलाके में फिसलकर एक बिजली के खंबे के संपर्क में आ गई जिसमें करंट आ रहा था। इस हादसे के बाद पूरे इलाके के लोगों में नाराजगी है। लोगों ने सरकार की लापरवाही बताते हुए इस पर कर्नाटक सरकार पर सवाल उठाए हैं। लोगों ने इसे कुप्रबंधन और लापरवाही बताते हुए कर्नाटक सरकार को घेरा है। अखिला के परिवार के सदस्यों ने उसकी मौत के लिए नागरिक अधिकारियों और बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

लड़की मौत पर लोगों ने सरकार पर उठाए सवाल

लड़की की अचानक हुई मौत को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना को लेकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया पर @Suraj_Suresh16 नामका यूजर लिखता है, ‘जिसकी जवाबदेही और जिम्मेदारी है वो गायब है। बेंगलुरु के सरजापुर इलाके के पास करंट लगने से 23 साल की एक लड़की की मौत हो गई। जलजमाव के कारण उसकी मौत हो गई। अखिला अपनी स्कूटी पर घर लौट रही थी और बाढ़ के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बिजली के खंभे से जा टकराई।’

बेंगलुरु में बारिश की वजह से ये पहली मौत

आईटी हब में यह पहली मौत थी, जो रात भर हुई बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिसके कारण झीलें और तूफानी जल निकासी ओवरफ्लो हो गई और निचले इलाकों में पानी भर गया। रेनबो ड्राइव लेआउट, सनी ब्रूक्स लेआउट, सरजापुर रोड के कुछ इलाकों जैसे इलाकों में जल-जमाव इस हद तक था कि सुबह के समय छात्रों और ऑफिस जाने वालों के लिए ट्रैक्टर और नावों का इस्तेमाल किया गया। बेंगलुरू के व्हाइटफील्ड, इंदिरानगर, केंगेरी, आर आर नगर, बोम्मनहल्ली, मराठल्ली और महादेवपुरा जैसे शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है।