Mukhtar Ansari Son Arrested: गाजीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला फर्जी दस्तावेज से जुड़ा हुआ है। उमर के खिलाफ गाज़ीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। आरोप है कि उन्होंने ना सिर्फ फर्जी दस्तावेज दिए बल्कि धोखाधड़ी भी की।

क्यों गिरफ्तार हुए उमर अंसारी?

जानकारी के लिए बता दें कि उमर अंसारी ने उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत एक जब्त संपत्ति को मुक्त करवाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। यह संपत्ति उमर के पिता मुख्तार से जुड़ी हुई थी। आरोप तो यह भी लगा है कि उमर ने उन फर्जी दस्तावेजों पर अपनी मां अफशा अंसारी के भी फर्जी हस्ताक्षर करवा रखे हैं। जब गाजीपुर पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तब जाकर उमर अंसारी पर केस दर्ज हुआ।

पुलिस ने क्या बताया है?

वैसे इस गिरफ्तारी के बारे में उमर के भाई अब्बास अंसारी ने कहा कि सूचना-अभी रात्रि 10:40 पर हमारे छोटे भाई उमर अंसारी को दारुल शिफ़ा स्थित आवास से कुछ पुलिसकर्मी उन्हें अपने साथ ले गये हैं। अभी के लिए पुलिस का साफ कहना है कि उमर अंसारी ने एक तय रणनीति के तहत इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया, ऐसा नहीं था कि उनसे कोई चूक हुई हो या फिर गलती से गलत दस्तावेज चले गए हों। बड़ी बात यह है कि पुलिस ने इस मामले में उमर के वकील को भी नामजद किया है।

आगे क्या होने वाला है?

अभी के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है, उमर अंसारी को हिरासत में रखने के लिए अदालत का रुख किया जाएगा। खुद उमर अंसारी ने इस गिरफ्तारी पर कुछ नहीं बोला है, उनके परिवार की तरफ से भी कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- शुभम द्विवेदी के पिता का बड़ा बयान