Ghaziabad Raju News: गाजियाबाद वाला राजू आखिरकार गिरफ्तार हो गया है, कई दिनों बाद उसकी पोल खुली है। अब कई और राज खुलने की उम्मीद लगाई जा रही है। असल में राजू पर आरोप है कि उसने फर्जी कहानी गढ़कर, खुद को गाजियाबाद के एक परिवार का खोया हुआ बेटा बताकर फ्रॉड करने की कोशिश की। बड़ी बात यह है कि इससे पहले भी राजू ऐसे ही बहरूपिया बनकर कई परिवारों को धोखा दे चुका है।
अब गाजियाबाद पुलिस ने पूरी जांच करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि राजू यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान के सीकर में भी खोया हुआ बेटा बनकर रह चुका है। इस तरह नौ परिवारों ने उसे अपना बेटा मानकर अपने घर में रखा है। हालांकि उसे काम करना पसंद नहीं है। वह काम नहीं करना चाहता है, इसलिए जब बात जिम्मेदारी की आती तो वह उस घर से भाग जाता है। ऐसा ही कुछ गाजियाबाद वाले मामले में भी हुआ, लेकिन अब उसकी पोल खुल चुकी है और पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है।
जब राजू की पिता चुन्नी लाल से हुई थी जबरदस्त लड़ाई
बताया जा रहा है कि राजू पिछले कई सालों से ऐसे ही चालाकी कर सिर्फ उन परिवारों को अपना निशाना बनाता है जहां पर कोई अपना कई सालों से वापस ना आया हो। ऐसे घरों में वो उस लापता शख्स की पहचान बनाकर दाखिल हो जाता है और फिर लूटने की कोशिश करता है। लेकिन जैसे ही उसे लगता है कि उसके सिर पर ज्यादा जिम्मेदारी आ जाएगी, वो वहां से भाग जाता है।
ट्रांस हिंडन के डीसीपी निमिश पटेल कहते हैं कि हमने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जो फर्जी पहचान बनाकर दूसरों के परिवार में दाखिल होता है। आरोपी का नाम इंद्राज है उर्फ राजू जो असल में राजस्थान का रहने वाला है। उसकी बचपन से ही चोरी करने की आदत रही है, वो अपने जिस रिश्तेदार के घर में रहता था, वहां भी चोरी किया करता था। परेशान होकर उन रिश्तेदारों ने उसे घर से ही निकाल दिया था। उसके बाद से ही उसने फर्जीफाड़ा करना शुरू कर दिया और पहचान छिपाकर कई लोगों के घर पर रहा। वो लोगों के घर पर चोरी करता था और फिर बिना बताए निकल जाता था। वो पंजाह, जैसलमेर, हिसार और सिरसा में भी ऐसे ही फर्जीवाड़ा कर चुका है। अब पुलिस की कई टीमें उन राज्यों में भी जाएगी जहां उसने जुर्म किया है।
वैसे राजू जब से पुलिस की पकड़ में आया है, वो डर चुका है, अब जेल में ही रहने की बात कर रहा है। वो तो पोंछा तक लगाने को तैयार बैठा है। उसके इस रवैये की पूरी कहानी जानने के लिए यहां क्लिक करें