Ghaziabad News: भारतीय जनता पार्टी के नेता नंद किशोर गुर्जर ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कथित तौर पर पेशाब वाला जूस बेचने और ग्राहकों को पिलाने के लिए विक्रेता के खिलाफ एनएसए लगाने की मांग की है। पीटीआई के मुताबिक, एक वीडियो मैसेज में गुर्जर ने कहा कि लोगों को ऐसी मानसिकता वाले दुकानदारों से खाने-पीने की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो लोग पेशाब मिला सकते है, वह जहर भी मिला सकते हैं।

गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपने वीडियो मैसेज में कहा कि ये पूरा सनातन धर्म को साजिश के तहत खंडित करने का प्रयास किया जा रहा है। वहां पर पुलिस के अधिकारी डीसीपी से लेकर पुलिस के जवान जूस पीते हैं। उनके साथ उनके धर्म का भ्रष्ट करने का जो प्रयास किया गया है। मुझे उम्मीद है कि उस पर एनएसए लगाई जाएगी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जूस के विक्रेता आमिर और उसकी दुकान पर काम करने वाले एक लड़के को कथित तौर पर जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने के आरोप में अरेस्ट किया गया। पूछताछ के दौरान आमिर ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान के पास पेशाब करने के लिए कोई जगह नहीं थी, इसलिए वह प्लास्टिक की बोतल में पेशाब इकट्ठा कर रहा था।

‘राहुल गांधी के बारे में पप्पू वाली कहावत बिल्कुल सही’, नंद किशोर गुर्जर ने किया इंदिरा और फिरोज का जिक्र, बोले- अखिलेश बताएं उनकी जाति

एसीपी अंकुर वर्मा ने बताया कि उससे उसके दुकान पर मिली बोतल के बारे में पूछताछ की गई। वह कोई सही से जवाब नहीं दे सका। इसलिए, हमने उसके जवाब को सिरे से खारिज कर दिया। आमिर के खिलाफ नई भारतीय न्याय संहिता की धारा 272, 274 और 275 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बजरंग दल ने एसीपी को सौंपा ज्ञापन

साथ ही बजरंग दल के कुछ सदस्यों ने एसीपी को मामले में ज्ञापन दिया है। उन्होंने आमिर के दुकान के नाम को लेकर आपत्ति जताई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तर्क दिया कि खुशी जूस के नाम पर दुकान है। यह हिंदुओं के नाम जैसा लगता है। वहीं आरोपी खुद मुस्लिम है। उन सभी ने मांग की है कि दुकानदारों को अपना असली नाम ही इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही कहा कि जो लोग खुद की पहचान छिपाने की कोशिश कर रहे है, वह जनता को धोखा दे रहे हैं।