Ghaziabad Railway Track Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर रील (Reels) बना रहे तीन लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवती और दो युवकों को रेलवे ट्रैक पर रील बनाना भारी पड़ गया। अचानक तेज रफ्तार ट्रेन ने तीनों को चपेट में ले लिया। तीनों की ही मौके पर मौत हो गई।
रेलवे ट्रैक पर Reels बनाते समय 3 की मौत
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रहे एक युवती और दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पहचान की कोशिश में जुटी हुई है। डीसीपी देहात जोन ने बताया कि स्टेशन मास्टर से मिली सूचना के आधार पर कल्लू गढ़ी रेलवे ट्रैक पर एक युवती और दो युवक रील्स बना रहे थे तभी पद्मावत एक्स्प्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।
राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में पता चला कि तीनों ही रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे। उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।
Ghaziabad: मृतकों में एक महिला और दो पुरुष
DCP ग्रामीण, गाज़ियाबाद इराज राजा ने बताया, “रात करीब 9 बजे थाना मसूरी में एक रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा एक सूचना प्राप्त हुई कि 3 लोग वहां ट्रेन से टकराए हैं। हम वहां पहुंचे तो हमें 3 शव मिले। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष हैं।” DCP ने कहा, “रेलवे द्वारा हमें जानकारी मिली कि ये तीनों वहां वीडियो बना रहे थे और ट्रेन नहीं देख पाए जिस वजह से ट्रेन से टकराकर इनकी मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान की जा रही है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
Firozabad में रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाते समय दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत
फिरोजाबाद के रुपसपुर रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर मोबाइल फोन से वीडियो बनाते समय दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए थे। इस दौरान दोनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों रेलवे ट्रैक पर रील्स बना रहे थे तभी राजधानी एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर आ गई और दोनों की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मैनपुरी के बरनाहल कस्बे के गांव भीकनपुर में रहने वाले करण (20) और उसके दोस्त शशांक (19) की मौत हो गयी थी।