ऑल्ट न्यूज़ के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को गाजियाबाद पुलिस ने जुबैर के खिलाफ धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। डासना देवी मंदिर के पुजारी नरसिंहानंद के सहयोगी ने जुबैर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। नरसिंहानंद को 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिंदी भवन में दिए गए कथित नफरत भरे भाषण को लेकर कई एफआईआर और विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस ने नरसिंहानंद को उनके सहयोगियों के साथ हिरासत में लिया था।
मोहम्मद जुबैर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण है। गाजियाबाद पुलिस ने बिना किसी वेरिफिकेशन के एफआईआर दर्ज की है। ऐसे अन्य पत्रकार भी थे जिन्होंने खबर दी लेकिन मेरे खिलाफ एफआईआर जानबूझकर की गई लगती है।” वहीं पुलिस के मुताबिक जुबैर के खिलाफ शिकायत यति नरसिंहानंद सरस्वती ट्रस्ट की महासचिव उदिता त्यागी ने कविनगर थाने में दोपहर 2.19 बजे दर्ज कराई थी।
उदिता त्यागी ने शिकायत में आरोप लगाया कि जुबैर ने उनके खिलाफ मुसलमानों द्वारा हिंसा भड़काने के लिए 3 अक्टूबर को नरसिंहानंद के एक पुराने कार्यक्रम की वीडियो क्लिप पोस्ट की। उन्होंने यह भी दावा किया कि जुबैर ने उनके खिलाफ और अधिक कट्टरपंथी भावनाओं को भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर पुजारी की संपादित क्लिप पोस्ट की थीं। उदिता ने कहा, “जुबैर ने 4 और 5 अक्टूबर को वीडियो की एक सीरीज पोस्ट की, जिससे डासना देवी मंदिर पर ‘हमला’ करने का प्रयास किया गया। मैं मंदिर में यति के साथ मौजूद थीं और हम बाल-बाल बचे। अगर पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती।”
पैगंबर मोहम्मद पर यति नरसिंहानंद की टिप्पणी से बवाल, असदुद्दीन ओवैसी बोले- उनकी जमानत रद्द…
उदिता त्यागी ने यह भी आरोप लगाया कि जुबैर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर और उनका नाम भी शामिल किया, जिसके बाद कथित तौर पर उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिलीं। पुलिस ने कहा कि जुबैर के खिलाफ धारा 196 (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 228 (झूठे सबूत गढ़ना), 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना), 356(3) (मानहानि) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
इस बीच सोमवार को 100 से अधिक लोग गाजियाबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर इकठ्ठा हुए और नरसिंहानंद का पता पता जानने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। भीड़ ने जुबैर के खिलाफ टिप्पणी करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने कहा, ”हम मामले की जांच कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”