Ghaziabad News: गाजियाबाद के एक गांव में नोएड के फेज 3 पुलिस स्टेशन की एक टीम सिविल ड्रेस में कादरी नाम के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तारी करने गई थी। इस रेड के दौरान ही कादरी समर्थक भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया है, जिसमें पुलिस कॉन्स्टेबल सौरभ कुमार की मौत हो गई। भीड़ ने पत्थरबाजी के अलावा पुलिस टीम पर गोलीबारी भी की थी। रेड मारने गए नोएडा पुलिस के जवानों ने उस पूरे वाकए की विस्तृत जानकारी दी है।

कॉन्स्टेबल सौरभ कुमार मूल रूप से यूपी के शामली के रहने वाले थे और 2016 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। उनके पिता उत्तम कुमार ने कहा कि वह बीकॉम ग्रेजुएट थे और हमेशा से पुलिस में भर्ती होना चाहते थे। मेरे बेटे ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी, मैं और क्या कह सकता हूं। वहीं इस मामले में अब नोएडा पुलिस ने बयान जारी किया है।

आज की बड़ी खबरें

नोएडा पुलिस ने जारी किया बयान

नोएडा पुलिस ने बताया है कि हिस्ट्रीशीटर कादिर (22) के खिलाफ नोएडा के पुलिस स्टेशन फेज 3 में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि जब 25 मई को सादे कपड़ों में एक टीम नाहल गांव के निवासी कादिर को गिरफ्तार करने गई, तो उसके साथियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की और पुलिस दल को मारने के इरादे से पथराव किया। कांस्टेबल सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया, जब उसके सिर में गोली लगी।

नोएडा पुलिस ने बताया कि उन्हें नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं और उनकी मेडिकल जांच की जा रही है। नोएडा पुलिस के अधिकारी सचिन राठी की शिकायत के आधार पर कादिर, उसके भाइयों और कई अन्य के खिलाफ हत्या और लोक सेवकों पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया।

‘हम कोई भिखारी हैं जो सपा से भीख मांगेंगे’, गठबंधन पर इमरान मसूद बोले- लोकसभा चुनाव वाला फॉर्मूला नहीं चलेगा

‘ये पुलिसवाले गिरफ्तार कर रहे, इन्हें मार दो’

अपनी शिकायत में राठी ने कहा कि रात करीब 11 बजे वह सब-इंस्पेक्टर उदित सिंह, निखिल, सचिन और कांस्टेबल सौरभ, संदीप कुमार और सोनित के साथ मुखबिर से मिली सूचना के बाद नाहल के लिए रवाना हुए थे। राठी के बयान के अनुसार, टीम ने कादिर को गिरफ़्तार किया और वहा मौजूद लोगों से कहा कि वे पुलिसवाले हैं। उन्होंने अपने आईडी कार्ड भी दिखाए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही कादिर ने सुना कि हम पुलिसवाले हैं, वह चिल्लाने लगा ‘पुलिसवाले मुझे गिरफ़्तार कर रहे हैं, उन्हें पकड़ो और मार डालो’ जल्द ही, एक बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई, और चिल्लाने लगी। जब हमने कादिर को गाड़ी में बिठाया, तो उसके भाई और दूसरे लोगों ने हम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सौरभ के सिर में गोली लगी जबकि सोनित ज़मीन पर गिर गया। जब हम घायलों को गाड़ी में डालने की कोशिश कर रहे थे, तो भीड़ ने हम पर फिर से गोलियां चलाईं और पत्थरबाज़ी की।

पंचकूला में सामने आया बुराड़ी जैसा मामला, एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, घर के बाहर कार में मिले शव

घटनास्थल से कैसे निकली पुलिस

नोएडा पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम किसी तरह भागने में कामयाब रहे और कादिर को साथ ले गए। सोमवार की सुबह गाजियाबाद पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर दो लोगों – नन्हू और अब्दुल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। दोनों के हाथ-पैर जख्मी हो गए। गाजियाबाद पुलिस ने आगे दावा किया कि दोनों आरोपियों ने बताया कि वे बीती रात नोएडा पुलिस टीम पर हमला करने में शामिल थे।

एसीपी (मसूरी) लिपी नगाइच ने बताया कि डीएमई अंडरपास पर वाहन जांच के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बाइक सवार लोगों को देखा और उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने गोलियां चला दीं और वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उनके पैरों पर गोली चलाई। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कोलकाता पुलिस ने गोला बारूद के साथ बीजेपी नेता को किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

गाजियाबाद ने गठित की जांच टीम

गाजियाबाद डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस नाहल गांव में एक आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी। मसूरी पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर नहीं थे। डीसीपी ने कहा कि रात में हमें सूचना मिली कि उनका एक कांस्टेबल घायल हो गया है और बाद में अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि हमें नोएडा पुलिस से शिकायत मिली और हमने एफआईआर दर्ज कर ली। उन्होंने आरोपी [कादिर] को भी गिरफ्तार कर लिया है। वे उसे हमारे पुलिस स्टेशन ले आए और हमने उसे हिरासत में ले लिया। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने “जांच करने और [शेष] आरोपियों की पहचान करने के लिए पांच टीमें गठित की हैं।

मृतक पुलिसवाले के परिजनों की मदद करेगी नोएडा पुलिस

मृत पुलिसकर्मी सौरभ कुमार के परिजनों की मदद को लेकर नोएडा पुलिस ने बयान जारी किया है। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने घोषणा की है कि वह अपने वेतन से एक लाख रुपये दान करेंगी जबकि गौतमबुद्ध नगर का प्रत्येक पुलिसकर्मी एक दिन का वेतन सौरभ के परिवार को दान करेगा।

क्या महागठबंधन में शामिल होगी ओवैसी की पार्टी AIMIM? इतनी सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही पार्टी

‘पाकिस्तान को आतंक की बीमारी से मुक्त करने के लिए…’, पीएम नरेंद्र मोदी बोले – चैन की रोटी खाओ वरना मेरी गोली तो है ही