Ghaziabad Modinagar Shivling: गाजियाबाद के मोदीनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, आबिदपुर गांव में इस बात को लेकर बवाल हो गया है कि भगवान शिव के शिवलिंग को कब्रिस्तान की चाहरदीवारी में कैद करने की साजिश हो रही है। हिंदू युवा वाहिनी इस आरोप की वजह से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दे डाली है। असल में पदाधिकारियों का दावा है कि जिस शिवलिंग का जिक्र हो रहा है, वो कब्रिस्तान की बाउंड्री के काफी पास है।

सच्चाई क्या- शिवलिंग मिला या पहले से था?

150 साल से वो शिवलिंग वहां पर स्थापित है और लोग पूजा अर्चना भी करने आते रहते हैं। अब मांग यह की जा रही है कि शिवलिंग के लिए एक रास्ता बना दिया जाए, लोगों को डर लगा रहता है कि कभी कोई तनाव की स्थिति पैदा ना हो जाए। इसी वजह से इस बार जब मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, उस शिवलिंग का जलाभिषेक हुआ। वहां मंत्रोच्चारण भी किया गया।

बड़ी बात यह है कि पदाधिकारियों ने अपनी मांग को लेकर मोदीनगर थाने में शिकायत दे दी है। उस शिकायत में बताया गया है कि आबिदपुर गांव एक कब्रिस्तान की बाउंड्री के पास शिवलिंग है, लेकिन क्योंकि उसकी कोई देखरेख नहीं हो पा रही है, उस वजह से वहां गंदगी हो चुकी है।

80 फीसदी मुस्लिम, तनाव का खतरा

वैसे जिस मानकी गांव में यह विवाद शुरू हुआ है वहां पर 80 फीसदी मुस्लिम आबादी है। इसी वजह से हिंदू पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने जाबबूझकर शिवलिंग के पास मजाक बनवा दी और फिर भगवान शिव के शिवलिंग को चारदीवारी में कैद करने की कोशिश हुई। अभी के लिए यहां पर एक नए मंदिर निर्माण की मांग भी की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में उचित जांच का आश्वासन दिया है और इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है।

अब मंदिर-मस्जिद विवाद सिर्फ गाजियाबाद में देखने को नहीं मिला है। यूपी के कई दूसरे जिलों से भी ऐसी ही खबरें आ रही हैं। संभल में तो एएसआई का सर्वे अभी भी जारी है, इसके ऊपर कई दूसरे राज्यों से भी ऐसी खबरें आती रहती हैं। संभल सर्वे की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें