Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक शादी समारोह के दौरान एक बड़ा बवाल हो गया। यहां एक शादी में आए हुए मेहमानों ने पास में चल रहे अन्य शादी के जश्न में डीजे पर डांस करने को लेकर काफी उपद्रव किया। वहीं जब लोगों ने उन्हें रोका तो गुस्सा गए उन्होंने वैगन आर कार से करीब 8 लोगों को कुचल दिया।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि लोगों को कुचलने वाली कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, और दो की तलाश जारी है। इनकी पहचान सागर और प्रदीप कुमार के तौर पर हुई है। दोनों ही आरोपी मूल रूप से मेरठ के रहने वाले हैं। इस मामले में चश्मदीदों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और अन्य फरार लोगों को पकड़ने कोशिश की जा रही है।

आज की बड़ी खबरें

गाजियाबाद के मोदीनगर का है मामला

यह घटना गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के निवाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र की है। इसको लेकर एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने विस्तार से जानकारी शेयर की। पुलिस ने बताया है कि निवाड़ी इलाके में दो मैरिज हॉल में आयोजित समारोह के दौरान यह बवाल हुए। निवाड़ी पुलिस स्टेशन के ऑफिस प्रभु दयाल ने बताया कि एक शादी इको फॉर्म हाउस में थी, और दूसरा सेहरावत फार्म हाउस में था।

इको फार्म में जो शादी थी, उसमें लोगों ने बैंड बजाने वालों को बुक किया था, जबकि दूसरे शादी के ग्रुप ने डीजे ग्रुप बुक किया था। ऐसे में बैंड को बुक करने वाले ग्रुप के कुछ लोगों ने, इको फॉर्म हाउस में बज रहे डीजे पर डांस करना शुरू कर दिया। इस पर लोगों ने आपत्ति जताई। इसके बाद हाथा पाई शुरू हो गई।ॉ

भागलपुर में आधी रात को बारात में जा रही स्कार्पियो पर पलटा ट्रक, छह की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

बारात में नाच रहे लोगों पर चढ़ा दी कार

इतना ही नहीं, इस दौरान कुछ मिनटों बाद लोगों के एक गुट ने बारात में नाच रहे लोगों पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद बुधवार शाम को निवाड़ी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 191 (2), 115 (2), 352, 125 (बी), 281 और 110 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने यह मामला सुरेंद्र सिंह नाम के शख्स की शिकायत पर दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि पहले तो वे हमारे विवाह समारोह में घुस आए और डीजे पर नाचने लगे, हमने उनसे जाने को कहा। इस पर उन्होंने झगड़ा किया और हमें गाली देना शुरू कर दिया। बाद में, गेट-क्रैश करने वाले समूह के चार से पांच लोग एक तेज रफ्तार वैगन-आर में आए और हमारे मेहमानों को कुचल दिया और मौके से भाग गए। गाजियाबाद की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।