गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में स्थित एक पेपर मिल में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। मिल में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में भी इसकी गूंज सुनाई दी। विस्फोट के बाद मिल में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। तीनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है।

तेज धमाके से मिल की दीवारों पर दरारें आ गईं

घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेड़ी गांव में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बॉयलर में अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे मिल की दीवारों में दरारें पड़ गईं। आसपास के मकानों तक कंपन महसूस किया गया। मिल में काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया गया।

जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची

हादसे में घायल मजदूर को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और बॉयलर ब्लास्ट की वजहों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। शुरुआती जांच में बॉयलर के अधिक दबाव में आ जाने की आशंका जताई जा रही है।

कठुआ में आतंकियों के साथ मुठभेड़, दो दहशतगर्द ढेर; 3 जवान भी शहीद

पुलिस के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान अनुज, योगेंद्र और अवधेश के रूप में हुई है। तीनों मजदूर जेवर, भोजपुर और मोदीनगर के रहने वाले थे। हादसे की सूचना उनके परिवारवालों को दे दी गई है।

प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि फैक्ट्री में सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा था या नहीं। पुलिस फैक्ट्री मालिक से भी पूछताछ कर रही है। यदि लापरवाही साबित होती है, तो मालिक और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बॉयलर ब्लास्ट की घटना में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत होने की पुष्टि की है।