Traffic Rules के उल्लंघन पर Online Challan करने में सबसे आगे मानी जा रही Delhi Police की एक बड़ी गलती सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पुलिस पर एक निर्दोष शख्स पर जुर्माना लगाने का आरोप लगा है। पीड़ित का दावा है कि जिस इलाके में गलती बताकर चालान काटा गया, वो वहां कभी गया ही नहीं। राजधानी से सटे गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसे जिस कार का चालान भेजा गया, वह उसकी है ही नहीं। पता चला है कि पुलिस ने कार का आधा नंबर अपने ही मन से लिख दिया।

ये है पूरा मामलाः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित अंकुर अग्रवाल का आरोप है कि ऑनलाइन चालान के बाद पुलिस ने उसे एक लिंक भेजा है। इस लिंक में एक फोर्ड कार रेड लाइट जंप करती हुई नजर आ रही है। अंकुर का कहना है कि यह कार उसके पास है ही नहीं, उसके पास बलेनो कार है। पीड़ित ने दिल्ली पुलिस की गलती को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करते हुए दावा किया कि वीडियो में नंबर प्लेट पर भी पूरे नंबर नहीं दिखाई दे रहे हैं।

National Hindi Khabar, 31 August 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें

आधे नंबर मन से लिख दिए? पुलिस ने 24 जून को चाणक्यपुरी में चालान बनाए जाने की बात कही। इस लिंक में जो वीडियो भेजा गया उसमें दिखाई गई कार का नंबर भी आधा नजर आ रहा है। वीडियो में रेड लाइट जंप करती दिख रही कार का नंबर UP16 BW 00 दिख रहा है, जबकि अंकुर की गाड़ी का नंबर UP16 BW 0041 है। ऐसे में अंकुर का दावा है कि दिल्ली पुलिस ने आखिरी के दो अंक खुद ही लिख दिए। अंकुर का कहना है कि वो कभी चाणक्यपुरी इलाके में गया ही नहीं।