गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदार को जूस में पेशाब मिलाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह जूस में पेशाब मिलाता था। जब लोगों की इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने दुकानदार की जमकर पिटाई की। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है। उसके पास से यूरिन से भरा एक कंटेनर भी बरामद हुआ है। पुलिस दोनों की जांच कर कर रही है।

मामला लोनी इलाके के इंद्रापुरी कॉलोनी का है। यहां कुछ लोगों ने जूस विक्रेता पर यूरिन मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया। इससे लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने दुकानदार की जमकर पिटाई की। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां यूरिन से भरा एक कंटेनर मिला। पुलिस ने जब उसके बारे में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। कुछ लोगों का कहना है कि दुकान में काम करने वाले युवक को बोतल में यूरिन लाते देखा। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया कि यूरिन मिलाकर जूस बेचा जा रहा है।

जब लोगों ने उसके साथ मारपीट की तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। उसने जूस में यूरिन की बात भी कबूल कर ली। लोगों का कहना है कि कई दिनों से दुकानदार के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। लोगों को कहना है कि जूस पीने पर उसमें से अजीब सी गंध आती थी। लोगों ने जब उस पर नजर रखी तो वह एक केन में यूरिन लाता दिखाई दिया। इस मामले में एसीपी अंकुर भास्कर का कहना है कि आरोपी की पहचान आमिर के तौर पर हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।