Gaya Town Election Result 2025: बिहार की गया टाउन विधानसभा सीट पर दो राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रेम कुमार 17131 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अखौरी ओंकार नाथ 8285 वोटों से पीछे है। जबकि जनसुराज पार्टी के धीरेंद्र अग्रवाल 875 वोट पाकर तीसरे नंबर पर हैं। गया टाउन विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ है, यहां साल 1990 से लेकर साल 2020 तक बीजेपी के प्रेम कुमार ने जीत दर्ज की है।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1प्रेम कुमारबीजेपी
2अखौरी ओंकार नाथकांग्रेस
3धीरेंद्र अग्रवालजन सुराज

गया टाउन विधानसभा चुनाव परिणाम 2020

पिछले विधानसभा चुनाव में गया टाउन विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रेम कुमार ने कांग्रेस पार्टी के अखौरी ओंकार नाथ को हराया था। इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने 66,932 वोट हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी को 11,898 वोटों से हराया था। इस चुनाव में कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ को 55,034 वोट मिले थे।

Bihar Election Results Live | Bihar All Seats Election Results Live

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1प्रेम कुमारबीजेपी66,932
2अखौरी ओंकार नाथकांंग्रेस55,034

गया टाउन विधानसभा चुनाव परिणाम 2015

गया टाउन विधानसभा सीट पर साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रेम कुमार ने कांग्रेस की प्रिया रंजन को हराया। इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को 66,891 वोट जबकि कांग्रेस की प्रिया रंजन को 44,102 वोट हासिल हुए। गया टाउन विधानसभा चुनाव 2015 में तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी राज कुमार प्रसाद रहे, उन्हें 7170 वोट हासिल हुए।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1प्रेम कुमारबीजेपी66,891
2प्रिया रंजनकांग्रेस44,102
3राज कुमार प्रसादनिर्दलीय7170

गया टाउन विधानसभा चुनाव परिणाम 2010

साल 2010 में गया टाउन विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रेम कुमार ने सीपीआई के जलाल उद्दीन अंसारी को हराया। इस चुनाव में प्रेम कुमार को 55,618 वोट जबकि सीपीआई प्रत्याशी को 27,201 वोट हासिल हुए। कांग्रेस पार्टी के अखौरी ओंकार नाथ 7,664 वोटों के साथ तीसरे और लोजपा के राज कुमार प्रसाद 4,098 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1प्रेम कुमारबीजेपी55,618
2जलाल उद्दीन अंसारीसीपीआई27,201
3अखौरी ओंकार नाथकांग्रेस7,664
4राज कुमार प्रसादलोजपा4,098