गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र दरभंगा जिले में है। गौड़ाबौराम सीट से आरजेडी के अफजल अली खान और वीआईपी के संतोष सहनी चुनाव मैदान में हैं। दिलचस्प यह है कि यहां से तेजस्वी यादव ने अफजल अली खान के लिए नहीं बल्कि संतोष सहनी के लिए चुनाव प्रचार किया था। हुआ यूं था कि आरजेडी ने पहले अफजल अली खान को टिकट दिया था लेकिन सीट बंटवारे में यह सीट वीआईपी के खाते में चली गई थी और उसने संतोष सहनी को उम्मीदवार बना दिया। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।

Bihar Assembly Election Results LIVE

वीआईपी ने दिया आरजेडी को समर्थन

पहले तो आरजेडी के कहने पर भी अफजल अली ने नाम वापस नहीं लिया और इस वजह से एक ही सीट पर महागठबंधन के दो उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा लेकिन वोटिंग से ठीक पहले वीआईपी ने गौड़ाबौराम सीट पर अपने प्रत्याशी की जगह आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अफजल अली खान को समर्थन देने का ऐलान किया था। 

गौड़ाबौराम सीट से बीजेपी ने सुजीत कुमार, जन सुराज पार्टी ने डॉक्टर मोहम्मद इफ्तिखार आलम और एआईएमआईएम ने अख्तर शहंशाह को टिकट दिया है। इसके कई अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं।

पार्टी का नामउम्मीदवार का नामचुनाव परिणाम
बीजेपीसुजीत कुमार
आरजेडीअफजल अली खान
वीआईपीसंतोष सहनी
जन सुराज पार्टीडॉक्टर मोहम्मद इफ्तिखार आलम

इस विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव नतीजों पर ध्यान डालें तो 2010 के विधानसभा चुनाव में चुनाव इस सीट से जेडीयू के डॉ. इजहार अहमद को जीत मिली थी जबकि 2015 में जेडीयू के टिकट पर मदन सहनी ने चुनाव जीता था। 2020 के विधानसभा चुनावों में इस सीट से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को जीत मिली थी। वीआईपी की उम्मीदवार स्वर्णा सिंह ने आरजेडी के अफजल अली खान को हराया था।

गौड़ाबौराम में पिछले तीन विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल कौन जीता कौन हारा
2015मदन सहनीविनोद सहनी
2020स्वर्णा सिंहअफजल अली खान