UP School Summer Vacation 2024 Holidays Latest News in Hindi: भीषण गर्मी को देखते हुए यूपी के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूल टीचर्स के लिए 24 जून तक बंद रहेंगे जबकि स्टूडेंट्स के लिए छुट्टियां 28 जून तक रहेंगी। राज्य में भीषण गर्मी की वजह से शिक्षक संगठन लगातार यह डिमांड कर रहे थे कि छुट्टियां बढ़ा दी जाएंगे।

यूपी में एक टीचर्स संगठन से जुड़े विनय कुमार सिंह ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र के जरिए कहा था कि पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से लोग परेशान हैं, ऐसे में 18 जून से स्कूलों को खोलना सही नहीं होगा। उन्होंने स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ाने की डिमांड की थी।