पुणे शहर की पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर रिजवान उर्फ टीपू सत्तार को अरेस्ट कर लिया। इसके साथ ही जबरन वसूली के एक कथित मामले में केस भी दर्ज किया है। उसको हाल ही में एक कव्वाली के प्रोग्राम में पैसे उड़ाते हुए देखा गया था। पुलिस के मुताबिक, टीपू पठान को भारतीय न्याय सहिंता की धारा 129 के तहत अरेस्ट किया गया और 14 दिनों के लिए यरवदा सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
टीपू पठान अपनी गैंग के लोगों के साथ डांस कर रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पुलिस ने पठान के खिलाफ हडसपर की एक महिला की तरफ से दर्ज कराए गए जबरन वसूली के मामले में भी केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि हडसपर के सैय्यद नगर के रहने वाले टीपू पठान और उसके भाई एजाज ने 2 मार्च को एक महिला से जमीन का टुकड़ा हड़पने की कोशिश की थी।
महिला को जमीन खाली करने की दी धमकी
पुलिस ने बताया कि टीपू, एजाज और आठ बाकी लोगों पर कथित तौर पर शिकायतकर्ता की जमीन पर अवैध तरीके से इकट्ठा हुए और उसे जमीन को खाली करने की धमकी। इतना ही नहीं उन्होंने शिकायतकर्ता से जमीन वापस करने के लिए 20 लाख रुपये की डिमांड भी की। महिला ने टीपू और एजाज व उसके साथियों के खिलाफ कालेपदल पुलिस स्टेशन में बीएनएस की कई धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले में एजाज को अरेस्ट कर लिया है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस राजकुमार शिंदे ने बताया कि टीपू और एजाज पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी हैं। टीपू पर पहले भी हत्या, हत्या की कोशिश और जबरन वसूली जैसे गंभीर केस दर्ज हैं।
IAS पूजा खेडकर ने पुणे DM के खिलाफ थाने में दी शिकायत
इन पुलिस अधिकारियों की टीम ने की कार्रवाई
पुणे पुलिस ने यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस राजकुमार शिंदे के नेतृत्व में की। इसमें एसीपी धन्यकुमार गोडसे, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मानसिंह पाटिल, पुलिस इंस्पेक्टर अमर कलंगे, असिस्टेट पुलिस इंस्पेक्टर अमित शेटे, पुलिस ऑफिसर प्रवीण कालभोर, युवराज दुधाल, शाहिद शेख, अतुल पंढारकर, श्रीकृष्ण खोकले, नितिन शिंदे, महादेव शिंदे भी शामिल हैं। कोलकाता में बनवाया फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 2009 में आया पुणे…
