दिल्ली में रविवार (19 मई) शाम को जो हुआ वो किसी फिल्म के एक्शन सीन से कम नहीं था। दरअसल साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास गैंगवॉर देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरी गैंगवॉर का वीडियो आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
National Hindi News, 20 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक पर
क्या है पूरा मामला: बता दें कि गैंगवॉर का वाकया करीब शाम चार बजे का है, जिसमें दो बाइक सवार बदमाश एक कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते दिख रहे हैं। वहीं कार में सवार शख्स भी जवाब देते हुए गोलियां चलाता है। हालांकि गैंगवॉर में कार सवार की मौत हो गई। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीआर मौके पर पहुंचती है और बदमाशों पर काबू पाने की कोशिश करती है। बताया जा रहा है कि फायरिंग कर रहे बदमाशों पर पुलिस के पीसीआर कर्मी ने गोली चला दी जिसमें एक की मौत हो गई, इस वारदात में 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई।
बदमाशों की शिनाख्त में जुटी पुलिस: दिल्ली पुलिस ने बतााया कि अभी तक बदमाशों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है कि वो कौनसे गैंग के है। बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
हाल ही में हुआ था एक और गैंगवॉर: गौरतलब है कि पहली बार नहीं है जब दिल्ली के द्वारका मोड़ में दिनदहाड़े गोलियां चली हों। इससे पहले भी मई में ही एक शख्स के सीने पर दो गोलियां दागी गई थीं। वहीं घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई थी। दो आरोपियों में से एक का नाम प्रिंस बताया गया था जिसके ऊपर पहले से ही कई केस दर्ज थे।