दिल्ली में जी-20 समिट से पहले लोगों को आज जाम से परेशान होना पड़ सकता है। दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी वाहनों पर प्रतिबंध करेगा। वहीं कई इलाकों में रूट डायवर्ट किए गए हैं। जी-20 में शामिल होने वाले मेहमान को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए यातायात पुलिस आज एक ‘कारकेड’ रिहर्सल करेगी। दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके बताया कि कई रास्ते प्रभावित रहने वाले हैं।

इन रास्तों से ट्रैफिक होगा प्रभावित

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एडवायजरी के मुताबिक कारकेड रिहर्सल और विशेष यातायात व्यवस्था के कारण आज दोपहर 1 बजे तक सलीमगढ़ बाईपास, महात्मा गांधी मार्ग, भैरों मार्ग, भैरों रोड-रिंग रोड, मथुरा रोड, सी-हेक्सागन, सरदार पटेल मार्ग और गुड़गांव रोड पर यातायात प्रभावित रहने की उम्मीद है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को इन रास्तों से वैकल्पिक मार्ग से जाने की सलाह दी गई है।

इन्हें रहेगी छूट

दिल्ली में होटलों तक जाने के लिए सिर्फ उन्हीं लोगों को इजाजत दी जाएगी जिन्होंने पहले से बुकिंग की है। मालवाहक वाहनों और बसों को छोड़कर सामान्य यातायात को रजोकरी सीमा से दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी. इसके अलावा, इस यातायात को अनिवार्य रूप से NH-48 से राव तुला राम मार्ग – ओलोफ पाल्मे मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।

NH-48 पर धौला कुआ की ओर किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर टेंडर, एम्बुलेंस और सड़क रखरखाव, बिजली आपूर्ति के रखरखाव जैसी आपातकालीन सेवाओं में लगे लोगों के वाहन, पानी, सीवेज लाइन, संचार नेटवर्क को पूरी दिल्ली में ले जाने की अनुमति होगी।