गुजरात के बड़ोदरा में दोस्तों द्वारा ही एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मृतक के दोस्त महंगी बाइक रखने की वजह से उससे नफरत करते थे। वहीं, पुलिस ने इस घटना के पीछे लव ट्रायंगल का संदेह जताया है। जानकारी के अनुसार, रविवार (30 सितंबर) की दोपहर वडोदरा के फतेहपुर क्षेत्र में एक 27 वर्षीय युवक को अगवा कर उसके दोस्तों ने ही हत्या कर दी। मृतक का नाम रवि सोलंकी है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि रवि के पास महंगी बाइक थी, इसलिए उसकी हत्या की गई। वहीं, पुलिस प्रारंभिक अनुसंधान के आधार पर इसे लव ट्रायंगल का मामला मान रही है।
रवि की बहन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, रवि के पास अच्छी नौकरी नहीं थी, इसके बावजूद वह महंगी बाइक रखता था। इस वजह से उसके दोस्त उससे जलते थे। रवि की बहन ने कहा कि दोस्तों ने उसके भाई के उपर हमला किया और उसे निर्माणाधीन ड्रेनेज में गिरा दिया। घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और अस्पताल ले गई। रवि के शरीर पर चार जगह गहरे जख्मी मिले हैं। गंभीर रूप से जख्मी होने की वजह से अस्पताल ले जाते समय ही रवि की मौत हो गई। रवि की बहन ने आरोप लगाया कि उसके भाई ने छह महीने पहले ही एक बुलेट खरीदी थी। इसके बाद से उसके तीन दोस्त उसे धमकी देने लगे थे।
इस पूरे मामले पर एसीपी पीवी वानिया का कहना है, “रवि और उसके दोस्त कुणाल सोलंकी के बीच शनिवार को विवाद हुआ था। इससे पहले भी दोनों के बीच तीखी झड़प हो चुकी थी। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, घटना के पीछे लव ट्रायंगल का संदेह प्रतीत हो रहा है, जिसमें रवि और कुणाल शामिल हैं। लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। हम पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही घटना से जुड़ी पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। दोषी को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।” इस हत्याकांड में रवि के दो दोस्तों कुणाल सोलंकी और कौशिक सोलंकी को नामजद आरोपी बनाया गया है। वहीं, एक अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।