हेल्थ टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सक्रिय कंपनी टेक एट्रियोकेयर को फॉक्सहॉग नामक निवेश कंपनी से वित्तीय सहयोग मिला है। इस निवेश का उद्देश्य कंपनी की हृदय और फेफड़ों से जुड़ी वेलनेस रिसर्च और टेक्नोलॉजी को व्यापक स्तर पर देशभर में पहुंचाना है, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो सके।

फॉक्सहॉग के सीईओ तरुण पोद्दार ने इस निवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरी प्रक्रिया लगभग तीन महीने तक चली। इस दौरान टेक एट्रियोकेयर ने अपने मिशन और तकनीकी विकास के माध्यम से निवेशकों का भरोसा हासिल किया। उन्होंने कहा कि यह निवेश सिर्फ वित्तीय सहायता नहीं है, बल्कि यह दोनों पक्षों के बीच एक दीर्घकालिक साझेदारी का प्रतीक भी है, जो भविष्य में हेल्थ टेक सेक्टर में बेहतर सहयोग की उम्मीद जगाता है।

टेक एट्रियोकेयर के सीईओ तरुण आदर्श ने इस अवसर पर कहा कि उनकी कंपनी का मुख्य उद्देश्य पर्सनलाइज्ड थेरेपी और नवीनतम तकनीकों के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना है। 2022 में स्थापित इस कंपनी ने भारत में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की पहुंच को बढ़ाने को प्राथमिकता के रूप में रखा है। उनका यह मिशन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और आयुष्मान भारत जैसी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के उद्देश्यों के अनुरूप है।

कंपनी ने अपनी विकसित तकनीकों के आधार पर कई पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू कर रखे हैं, जिनमें देश के कई डॉक्टरों का सक्रिय समर्थन प्राप्त हो रहा है। इस निवेश के बाद टेक एट्रियोकेयर का लक्ष्य अपने हेल्थ एंड वेलनेस मिशन को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाना है, ताकि हृदय और फेफड़ों की देखभाल से जुड़ी सेवाएं समय पर और गुणवत्ता के साथ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकें।

तरुण आदर्श ने आगे यह भी बताया कि फॉक्सहॉग के साथ इस साझेदारी से कंपनी को अपने प्रयासों को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे देश के विभिन्न हिस्सों में हेल्थ टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार संभव होगा, जो लंबे समय में जनता के स्वास्थ्य स्तर में सुधार का कारण बनेगा।