जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस नेता मुजफ्फर पर्रे के घर से चार एक-47 राइफल चोरी होने का मामला सामने आया है। मुजफ्फर पर्रे जम्मू-कश्मीर में विधान परिषद के सदस्य भी हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, श्रीनगर में अलर्ट जारी कर दिया है। आशंका है कि यह चोरी संदिग्ध आतंकियों ने की।

निजी सुरक्षाकर्मियों की थीं चारों राइफल : जानकारी के मुताबिक, जवाहर नगर इलाके स्थित एमएलसी मुजफ्फर पर्रे के सरकारी आवास से राइफल चोरी हुई हैं। ये राइफल पर्रे के निजी सुरक्षाकर्मियों की थीं। पुलिस सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि यह घटना 18 नवंबर को हुई। उस वक्त मुजफ्फर पर्रे घाटी से बाहर गए हुए थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, घटना के वक्त घर में सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी मौजूद था। तीन लोग आए और हथियार ले गए। हालांकि, इस संबंध में पुलिस ने आधिकारिक रिलीज जारी नहीं की है।

पुलिसकर्मियों की भूमिका पर सवाल : एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर एंड सिक्योरिटी मुनीर अहमद खान ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिसकर्मियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। यहां एसओपी का उल्लंघन किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन जवानों को निलंबित कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। राइफल और उन्हें चोरी करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, मुजफ्फर पर्रे की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबल के एक जवान को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है।


पहले भी हुई ऐसी घटना : पर्रे ने कहा कि यह चौंकाने वाली घटना है। यह सरकार का कर्तव्य है कि वह सुरक्षा में तैनात किए गए कर्मचारियों का बैकग्राउंड चेक करे। बता दें कि पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें हथियार चोरी कर लिए गए या छीन लिए गए। सितंबर 2018 में एक पुलिस अधिकारी ने पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता के घर से सात राइफल और लाइसेंसी पिस्टल चोरी कर ली थीं।