भारत- पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तान ने एयरपोर्ट पर उड़ानों के लिए रोक लगा दी थी। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बयान के बाद पाकिस्तान ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इजाजत दे दी है। बता दें कि अलर्ट की वजह से पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर चार भारतीय यात्री करीब 30 घंटे तक फंसे रहे थे।
लाहौर हवाई अड्डे पर फंसे थे यात्री: सीएए के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की पीके-270 उड़ान को बुधवार को लाहौर से अपने गंतव्य दिल्ली के लिए रवाना होना था। लेकिन उड़ानों के निलंबित होने के चलते भारत के चार यात्री अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंस गए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारतीय यात्रियों ने संबंधित अधिकारियों से उड़ानों का संचालन फिर से शुरू होने तक उन्हें होटल में भेजने का अनुरोध किया था।’हालांकि जानकारी के मुताबिक उस पर भी काफी देरी से फैसला लिया गया। बता दें कि करीब 30 घंटे तक चार भारतीय यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे।
कम हो सकता है तनाव: गौरतलब है कि गुरुवार को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने उनकी संसद में ऐलान किया है कि वो कल (शुक्रवार) विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर देंगे। वहीं पीएम मोदी ने इसके बाद एक कार्यक्रम में कहा कि पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है। ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि दोनों देशों के बीच का तनाव कम हो सकता है।
सोशल मीडिया पर देखे गए वीडियो: बता दें कि सोशल मीडिया पर विंग कमांडर अभिनंदन के कई वीडियो देखने को मिले थे। हालांकि उन वीडियो की पुष्टि नहीं कई गई है।