नोएडा में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू की चपेट में तीन मोटरसाइकिलों के आने से छह लोग घायल हो गए। घटना नोएडा के सेक्टर 24 इलाके में हुई।
पुलिस ने बताया कि कार ने एडोबी क्रॉसिंग के करीब तीन बाइकों को टक्कर मारी। अज्ञात ड्राइवर गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गया। घायल हुए चार लोगों की पहचान प्रेम कुमार, जोगिंदर, अनवर और भूले राम के तौर पर हुई है। उन्होंने एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नॉर्मल बताई जा रही है। बाकी अन्य को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश जारी है। बता दें कि इसी महीने दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार की टक्कर में 32 साल के मार्केटिंग इग्जेक्यूटिव की मौत हो गई थी। इस मामले में एक नाबालिग को पकड़ा गया है।
READ ALSO:
दिल्लीः मर्सिडीज की टक्कर से IT प्रोफेशनल की मौत, नाबालिग आरोपी की जगह ड्राइवर ने ली जिम्मेदारी