अंकित सक्सेना की हत्या के चार दिन बाद भी रघुबीर नगर इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए रिश्तेदार व राजनीतिक दलों के नेता अंकित के घर पहुंच रहे हैं। पीड़ित परिजनों हत्या में शामिल आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है। अंकित की मौसी के बेटे आशीष दुग्गल ने फेसबुक पर एक पेज भी बनाया है और लोगों से अपील की है कि अंकित को इंसाफ दिलाने के लिए वे शांतिपूर्ण तरीके से फेसबुक पर मुहिम चलाएं। परिजनों का यह भी कहना है कि वे नहीं चाहते कि इस मामले में राजनीति हो।
आशीष दुग्गल ने बातचीत के दौरान बताया कि किसी भी कीमत पर आरोपियों को जमानत नहीं मिलनी चाहिए। एक बार आरोपी अगर जमानत पर बाहर आ गए तो उनके भाई को इंसाफ नहीं मिलेगा। साथ ही उनकी मांग है कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक अदालत में हो, आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि उनका पुलिस और न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है। पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा और आरोपियों को सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे सड़क पर उतर कर अन्य लोगों को तकलीफ देकर इंसाफ की लड़ाई नहीं लड़ना चाहते। बल्कि वे चाहते हैं कि सोशल मीडिया के माध्यम से मुहिम चलाई जाए और इस लड़ाई में शांतिपूर्ण तरीके से जो लोग पीड़ित परिवार की मदद करना चाहाते हैं, वे फेसबुक पर (आरआइपीडॉटअंकितसक्सेना) पेज को लाइक करें। उनकी यह मुहिम रंग लाती हुई भी दिख रही है। पेज पर मदद करने वाले लोगों की संख्या करीब 150 के पार हो गई थी। सुरक्षा बल तैनात अंकित की हत्या के चौथे दिन भी इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती रही।
दिल्ली पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल के महिला व पुरुष जवानों की तैनाती रघुबीर नगर इलाके में की गई है। पुलिस का कहना है कि युवक और युवती दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं। इस कारण एहतियातन यह कदम उठाया गया है। हालांकि, वारदात के बाद से इलाके में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, लेकिन पुलिस मान कर चल रही है कि स्थिति चिंताजनक है। इसी कारण सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
लड़की के परिजनों ने बनाई दूरी
युवती के परिजनों ने मीडिया से अब दूरी बनानी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवती के माता-पिता, मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नाबालिग भाई को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। इसके अलावा बाकी के सदस्य रघुबीर नगर से उत्तर प्रदेश स्थित अपने किसी रिश्तेदार के पास चले गए हैं। इन दिनों जो लोग हैं, वे मीडिया से बात करने को तैयार नहीं हैं।
प्रेमिका के परिजनों पर है हत्या का आरोप
अंकित सक्सेना की गला रेत कर बीते गुरुवार को हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप उसकी प्रेमिका के माता-पिता, मामा और एक नाबालिग भाई पर लगा है। फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।