विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर जमकर भड़ास निकाली है। तोगड़िया ने मंगलवार को पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास विदेसी मस्जिदों में घूमने का वक्त है, लेकन अयोध्या आकर ‘राम लला’ के दर्शन करने का समय नहीं है। लखनऊ में संवाददाताओं से बात करते हुए तोगड़िया ने कहा कि वह ‘अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थान मंदिर’ के लिए एक ड्राफ्ट बिल प्रस्तुत करेंगे। तोगड़िया ने बताया कि उनके द्वारा तैयार किए गए ड्राफ्ट में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाकर ‘श्रीराम जन्मस्थान’ को सुरक्षित रखने की बात शामिल होगी।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए तोगड़िया ने कहा कि उनको शायद राम मंदिर के निर्माण को लेकर कानून बनाने का समय नहीं मिला होगा, क्योंकि वह विदेश की यात्राओं में ही व्यस्त रहते हैं। वीएचपी के पूर्व नेता ने कहा, ‘पीएम मोदी के पास विदेश में स्थित मस्जिदों में जाने का समय है, लेकिन अयोध्या आने का वक्त नहीं है। बीजेपी ने अपने कन्वेन्शन और घोषणापत्र में वादा किया था कि वह राम मंदिर का निर्माण करेंगे। साल 2014 में बहुमत के साथ बीजेपी सत्ता में आई। मैं खुद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं और सदस्यों के साथ बैठा और संसद में इस मुद्दे पर लॉ लाने के समय के बारे में सवाल पूछता रहा। आरएसएस ने पीएम मोदी से मुलाकात की, लेकिन उन्होंने नहीं सुना। अब चार साल बीत चुके हैं, लेकिन राम मंदिर के मुद्दे पर अभी तक कोई कानून नहीं बना। यह एक तरह से हिंदुओं और भगवान राम के साथ चीटिंग करने जैसा है।’
अंतर राष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) का गठन करने वाले तोगड़िया ने कहा कि उनके द्वारा प्रस्तावित किया गया ड्राफ्ट अगर केंद्र की बीजेपी सरकार के द्वारा अक्टूबर तक पास नहीं किया जाता है तो वह अपने परिषद के साथ मिलकर अक्टूबर में ही लखनऊ से अयोध्या तक रैली निकालेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही हिंदुओं की मांगों का एक पत्र पीएम मोदी को भेजेंगे, जिसमें राम मंदिर के निर्माण को लेकर कानून बनाने की मांग भी शामिल होगी।’