मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने शुक्रवार (26 जुलाई) को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोलो एमपी में सत्ता पाकर खेल बीजेपी ही खत्म करेगी। वे बोले की ‘उन्होंने (कांग्रेस) खेल की शुरुआत की है इसे खत्म हम करेंगे।’ चौहान ने संवाददाताओं से कहा कि ‘उन्होंने (कांग्रेस) खेल की शुरुआत की है और हम (भाजपा) इसे खत्म करेंगे। कांग्रेस सरकार बसपा और अन्य पार्टियों के समर्थन से चल रही है क्योंकि कांग्रेस ने हमसे कुछ सीटें ज्यादा पाई थीं इसलिए भाजपा ने नैतिक आधार पर सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया।’ चौहान ने यह भी कहा कि अब कांग्रेस ने गंदी राजनीति करनी शुरू कर दी है और उसे इसका अंजाम उसे ही भुगतना पड़ेगा।
बीजेपी के 2 विधायक दंड विधि विधेयक, 2019 के पक्ष में किया मतदानः बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान मध्यप्रदेश में हुई सियासी उठापटक के दो दिन बाद आया है, जब विपक्षी दल भाजपा के दो विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल ने बुधवार (24 जुलाई) को विधानसभा में पेश दंड विधि (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक, 2019 के पक्ष में मतदान किया था। वहीं भाजपा सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक चौहान ने कांग्रेस पर आरोप भी लगाया है। आरोप लगाते हुए वे बोले कांग्रेस, सपा और बसपा ने उत्तर प्रदेश और यहां की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है।
National Hindi News 26 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चौहान- आजम मानसिक रूप से बीमारः चौहान ने सपा सांसद आजम खान द्वारा सांसद रामा देवी को लेकर दिए गए बयान की निंदा भी की है। उन्होंने कहा कि इससे लगता है कि वह कुछ मानसिक रूप से बीमार हैं। उन्हें महिलाओं के खिलाफ बदजुबानी पर मजा आता है। चौहान ने कहा कि कुछ समय पहले उन्होंने भाजपा की रामपुर से लोकसभा प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ भी ऐसी ही बयानबाजी की थी। चौहान ने आजम का बचाव का प्रयास करने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी आलोचना की और कहा कि ‘समाजवादी पार्टी का अब कोई भविष्य नहीं है।’