बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक सदस्य रहे पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर ने मंगलवार को दावा किया कि स्वामी प्रसाद मौर्य और आरके चौधरी के पार्टी छोड़ने के बाद आगामी अगस्त तक 28 विधायक बसपा से इस्तीफा देकर एक नई पार्टी का हिस्सा बनेंगे। भास्कर ने यहां एक बातचीत में कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य और बसपा के संस्थापक सदस्य रहे आरके चौधरी का हाल में पार्टी छोड़ना महज इत्तेफाक नहीं है। उन्होंने दावा किया कि आगामी अगस्त तक 28 विधायक बसपा से इस्तीफा देकर एक नई बनने वाली पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि 10 जुलाई तक कई पूर्व व वर्तमान विधायक बसपा छोड़ देंगे। आगामी सितंबर में लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान में होने वाली रैली में बसपा छोड़ने वाले सभी विधायक मौजूद रहेंगे।
भास्कर ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती कहती हैं कि उनकी पार्टी छोड़कर जाने वाले सभी नेताओं का सियासी वजूद खत्म हो गया है। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। बसपा में अब भी कई लोग गफलत में हैं। पार्टी छोड़ने में जो भी ज्यादा देर करेगा, उसे उतना ही नुकसान होगा। बसपा के महासचिव और विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य और बसपा संस्थापक कांशीराम के करीबी सहयोगी रह चुके आरके चौधरी ने पिछले महीने बसपा प्रमुख मायावती पर चुनाव के टिकट बेचने समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी। ऐसी भी अटकलें जोरों पर थीं कि अभी कई और नेता बसपा छोड़ेंगे।