कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने खुलासा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया था। एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि भविष्य में होने वाले चुनाव में उनकी पार्टी (जेडीएस) किसी भी अन्य पार्टी से सीट शेयर या गठंबधन नहीं करेगी। उनकी पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर अकेले ही मैदान में कूदेगी। एक सवाल के जवाब में पूर्व सीएम ने खुलासा किया कि भाजपा ने उन्हें विधानसभा चुनाव से पहले नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का ऑफर किया था। उन्होंने आगे कहा है कि दरअसल ‘वो मेरी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते थे लेकिन अब यह पुरानी बात हो चुकी है।’
अभी कुछ दिनों पहले इस बात की अटकलें चल रही थीं कि जनता दल सेक्युलर का विलय भाजपा में हो जाएगा। लेकिन अब पार्टी के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने साफ किया है कि ऐसा नहीं होगा। मीडिया से बातचीत में बीजेपी में विलय से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि ‘(हमारी पार्टी) इतनी मूर्ख नहीं है कि वो बीजेपी से विलय करके ख़ुदकुशी करेगी।’
कुमारस्वामी ने ‘द प्रिंट’ से बातचीत के दौरान माना कि उनकी पार्टी के कुछ नेता पार्टी जल्दी ही छोड़ सकते हैं। कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं अच्छी तरह जानता हूं कि कौन से विधायक दूसरे दलों से बात कर रहे हैं’…उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने उन्हें खुलकर बोल दिया है कि उन्हें ऐसी पार्टी-विरोधी गतिविधियां बंद कर देनी चाहिए, और जेडी(एस) को छोड़ देना चाहिए। ख़ुद को बचाए रखने के लिए वो कभी भी जा सकते हैं।’
#Breaking | Former Karnataka CM @hd_kumaraswamy claims BJP offered him CM post.
Listen in. pic.twitter.com/nQDQ6iOeEI
— TIMES NOW (@TimesNow) December 27, 2020
साल 2018 में कांग्रेस से ‘हाथ’ मिलाने वाले कुमारस्वामी पहले कह चुके हैं कि उन्होंने कांग्रेस से हाथ मिला कर गलती कर दी थी।
हालांकि साल 2006 में कुमारस्वामी बीजेपी से हाथ मिलाकर मुख्यमंत्री बन गए थे और येदियुरप्पा उनके डिप्टी बने थे। हालांकि यह गठबंधन बाद में टूट गया था।

