सोमवार को पंजाब के लुधियाना जिले में हमलावरों ने एक पूर्व कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर वे कुछ दूर पर ही बने खिलाड़ी के घर गए और चिल्लाकर बोले,”हमने तुम्हारे लड़के को मार डाला है, अब जाओ लाश उठा लो”, और फिर फरार हो गए। बता दें कि पंजाब में पिछले तीन दिनों में यह तीसरी हत्या है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मानुके गांव में हुई। 36 वर्षीय गगनदीप सिंह उर्फ गगना अपने दोस्त एकम के साथ दाना मंडी गए हुए थे, थोड़ी देर बाद वहां बाइक पर हमलावर आए और गोलियां चला दीं। इसके बाद उन्होंने उसका शव पास के खेतों में फेंक दिया।
तीन गोलियां मारी गई
लुधियाना ग्रामीण एसएसपी अंकुर गुप्ता ने कहा कि गगनदीप को कम से कम तीन गोलियां मारी गई हैं। उन्होंने बताया कि परिवार ने पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मानुके आम आदमी पार्टी की जगराओं विधायक सर्वजीत कौर मानुके का पैतृक गांव भी है।
दोस्त से आरोपियों की दुश्मनी- पिता
मृतक के 60 वर्षीय पिता गुरदीप सिंह बग्गा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनके बेटे की गोली मारकर हत्या करने के बाद हमलावर गांव पहुंचे। गुरदीप सिंह ने कहा, “हमारे परिवार के कुछ लोग बाहर गली में खड़े थे, तभी हमलावर आए और चिल्लाकर बोले, ‘तुहदा बंदा मार ता, चक लो जाके’ (हमने तुम्हारे बेटे को मार डाला है, जाओ और उसका शव उठा लो)। यह सरासर अराजकता है।” उन्होंने आगे बताया कि उनका बेटा पहले कबड्डी प्लेयर था, लेकिन फिलहाल मजदूर के रूप में काम करता था। पिता ने कहा, “आरोपियों की मेरे बेटे के दोस्त एकम से दुश्मनी थी। मेरा बेटा एकम और हमलावरों के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उन्होंने उसे गोली मार दी।”
मृतक की पत्नी नवप्रीत कौर ने बताया कि उनके पति और एकम साथ में कबड्डी खेलते थे, लेकिन हमलावर इसके खिलाफ थे। नवप्रीत ने कहा, “31 दिसंबर को आरोपियों ने तलवारों से एकम पर हमला किया था। आज उन्होंने और लोगों को बुलाया और मेरे पति की गोली मारकर हत्या कर दी।”
आपसी रंजिश में हुई हत्या डीआईडी
इसी बीच, घटनास्थल पर पहुंचे लुधियाना रेंज के डीआईजी सतिंदर सिंह ने कहा कि “यह गांव स्तर की आपसी रंजिश के कारण हुआ और अभी तक कबड्डी खेल से संबंधित कोई मुद्दा सामने नहीं आया है।” डीआईजी ने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान गुरसेवक सिंह उर्फ मोटू के रूप में हुई है।
डीआईजी ने कहा, “सुबह गांव की आपसी दुश्मनी के चलते दोनों गुटों के बीच मामूली झड़प हुई। दोपहर बाद गुरसेवक सिंह उर्फ मोटू अपने कई साथियों के साथ लौटा और गोलीबारी शुरू कर दी। गगनदीप और गुरसेवक दोनों एक ही गांव के हैं। हमने परिवार की शिकायत पर नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रथम दृष्टया पीड़ित को तीन गोलियां मारी गई हैं।”
दोनों के हैं आपराधिक रिकॉर्ड
एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि गुरसेवक और गगनदीप दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा, “हमने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर लिया है और परिवार की शिकायत पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ हथूर पुलिस स्टेशन में हत्या का एफआईआर दर्ज किया जा रहा है।”
परिवार ने अपना कमाने वाला बेटा खो दिया- विधायक
विधायक सर्वजीत कौर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि गगनदीप गांव के वंचित युवाओं को कबड्डी खेलने के लिए प्रोत्साहित करता था। विधायक ने कहा, “आरोपी एकम को निशाना बना रहे थे, लेकिन गगनदीप ने उसका साथ दिया, जिसके चलते उन्होंने उसे गोली मार दी। मृतक के तीन बच्चे हैं। इसमें उनकी क्या गलती थी? स्थिति बहुत खराब है। हमारे पंजाबी युवा भटक गए हैं। एक परिवार ने अपना कमाने वाला बेटा खो दिया है। मैंने एसएसपी को बता दिया है कि ऐसी गुंडागर्दी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
दो दिन में हुई थी दो हत्या
बता दें कि रविवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने अमृतसर में एक शादी में शामिल होने गए तरनतारन जिले के वलथोआ गांव के सरपंच व आप नेता जरमल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे एक दिन पहले मोगा जिले के भिंडर कलां गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता उमरसीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें: NRI दूल्हे के साथ शादी कर टूटते सपने, पंजाब की महिलाएं सबसे ज्यादा प्रताड़ित
