Faridabad Sharda Rathore: हरियाणा कांग्रेस की पूर्व विधायक शारदा राठौर ने आरोप लगाया है कि उनसे 10 लाख रुपए की ठगी हुई है। शारदा राठौर फरीदाबाद जिले की बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने उनकी जगह पराग शर्मा को टिकट दे दिया था। इसके बाद वह बगावत पर उतर आई थीं और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।
शारदा राठौर ने आरोप लगाया है कि 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी मुलाकात बृजभूषण शर्मा नाम के शख्स से हुई थी। शर्मा ने खुद को पार्टी के सीनियर नेताओं का करीबी सहयोगी बताया और यह भी दावा किया कि उनकी बेटी आईएएस अफसर है और बेटा सोशल मीडिया मैनेजर है।
पुलिस ने शारदा राठौर की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक, शारदा राठौर ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनकी मां को बृजभूषण शर्मा ने अपने घर पर चाय पीने के लिए बुलाया। जहां शर्मा की पत्नी और बेटा भी था।
लगातार हार के बाद बड़े बदलावों की ओर बढ़ रही कांग्रेस, क्या है राहुल-खड़गे का फ्यूचर प्लान?
शिकायत के मुताबिक, शर्मा के परिवार ने कहा कि वह उनकी मुलाकात बड़े नेताओं के साथ करवाएंगे और उनके सोशल मीडिया कैंपेन का मैनेजमेंट भी करेंगे। इसके बदले में उन्होंने 10 लाख रुपए की मांग की।
बाउंस हो गए चेक
शारदा राठौर का आरोप है कि शर्मा ने पैसे तो ले लिए लेकिन उन्होंने उन्हें किसी नेता से नहीं मिलवाया और ना ही सोशल मीडिया कैंपेन का कोई काम किया। पुलिस के मुताबिक, राठौर ने कहा है कि जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो शर्मा परिवार ने उन्हें 8 लाख रुपये के दो चेक दिए लेकिन ये बाउंस हो गए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है और इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शारदा राठौर हरियाणा में संसदीय सचिव भी रही हैं। शारदा राठौर ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बल्लभगढ़ सीट से टिकट मांगा था लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
शारदा राठौर पार्टी की सीनियर नेताओं में शामिल थीं और कांग्रेस पार्टी में बड़े पदों पर रह चुकी हैं। विधानसभा चुनाव में वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी थीं और दूसरे नंबर पर रही थीं। शारदा राठौर 2005 और 2009 में बल्लभगढ़ की सीट से विधायक रह चुकी हैं।
बताना होगा कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी और पार्टी ने हैट्रिक लगाई थी। कांग्रेस पूरी कोशिश करने के बाद भी कामयाबी हासिल नहीं कर सकी थी।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस से जुड़े नेशनल हेराल्ड केस में ईडी का बड़ा एक्शन, कुर्क संपत्तियों पर कब्जे के लिए नोटिस जारी