उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में इस समय ठंड के साथ घने कोहरे का रेड अलर्ट देखने को मिल रहा है। घने कोहरे की वजह से रफ्तार पर ब्रेक लग चुका है और लोगों को देखने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी घने कोहरे के बीच दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक या दो नहीं, बल्कि 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले दो ओवरलोड डंपरों के बीच टक्कर हुई थी। इनके पीछे अमरूद से लदा एक ट्रक चल रहा था, जो इन वाहनों से जा टकराया। टक्कर के बाद सड़क पर अमरूद बिखर गए, जिससे फिसलन पैदा हो गई। इसी वजह से पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां भी एक के बाद एक आपस में टकराती चली गईं और देखते ही देखते 25 वाहनों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है और कोहरे का असर भी तेज रहेगा। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लगातार सुबह के वक्त ज़ीरो विज़िबिलिटी की स्थिति बन रही है। ऊपर से बढ़ता प्रदूषण लोगों की परेशानियों को और भी बढ़ा रहा है। ज्यादा दिक्कतें इसलिए पैदा हो गई हैं क्योंकि कोहरे के साथ धुंध की स्थिति पैदा हुई है। समझने वाली बात यह है कि धुंध और कोहरा एक नहीं होता है।

आखिर कोहरा क्या होता है?

सर्दी के मौसम में जब हवा में मौजूद जलवाष्प साथ होकर पानी की बेहद छोटी-छोटी बूंदों में बदलने लगती है, तब कोहरे का निर्माण होता है। आसान भाषा में कहें तो ये पानी की सूक्ष्म बूंदें होती हैं, जो हवा में तैरती रहती हैं और इसी वजह से हमें कोहरा दिखाई देता है। वैज्ञानिक भाषा में कहा जाए तो जब हवा के तापमान और ओस बिंदु के बीच का अंतर करीब 2.5 डिग्री सेल्सियस से कम हो जाता है, तब कोहरा बनता है।

धुंध का मतलब क्या होता है?

हवा में मौजूद धूल, धुआं और अन्य सूक्ष्म कण मिलकर जिस परत का निर्माण करते हैं, उसे धुंध कहा जाता है। धुंध की वजह से देखने में परेशानी होती है और विज़िबिलिटी काफी कम हो जाती है। नेशनल जियोग्राफिक की स्टडी बताती है कि जो स्मॉग हमें दिखाई देता है, वह अक्सर फोटोकेमिकल स्मॉग होता है। दरअसल, जब सूरज की रोशनी नाइट्रोजन ऑक्साइड और वायुमंडल में मौजूद कम से कम एक वाष्पशील कार्बनिक यौगिक के साथ रिएक्ट करती है, तब फोटोकेमिकल स्मॉग बनता है।

ये भी पढ़ें- AQI 500 से ज्यादा होना कितना खतरनाक?