Punjab Flood Latest News in Hindi: पंजाब में लगातार बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। इस वजह से कई गांव और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। मंगलवार को कई जिलों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। केंद्रीय और राज्य की एजेंसियों के साथ-साथ सेना की टीम लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा रही है। मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और इसे देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 27 से 30 अगस्त तक राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।

हिमाचल प्रदेश और जम्मू -कश्मीर में सतलुज, ब्यास और रावी नदियों में भारी बारिश के बाद जलस्तर बढ़ने से पंजाब में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। पौंग, भाखड़ा और रणजीत सागर बांधों से ज्यादा पानी छोड़े जाने से पंजाब के कई जिलों के गांवों की परेशानियां बढ़ गई हैं, क्योंकि उन्हें फसलों के बड़े पैमाने पर नुकसान का डर है।

इन जिलों के गांव सबसे ज्यादा प्रभावित?

सबसे ज्यादा प्रभावित गांव पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोज़पुर और होशियारपुर जिलों में हैं। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में किसी भी संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने और प्रभावित इलाकों में तत्काल राहत सुनिश्चित करने के लिए जालंधर के सर्किट हाउस में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। राज्य में लगातार बारिश और बाढ़ के कारण दो लोगों की मौत हो गई और कुल 23 में से 16 जिलों में 44,899 हेक्टेयर फसल क्षेत्र प्रभावित हुआ है। बरनाला और होशियारपुर में छत गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बरनाला के रहने वाले सोनिया और होशियारपुर के रहने वाले कैलाशो देवी के रूप में हुई है।

कपूरथला के मंड क्षेत्र और दोआब क्षेत्र के होशियारपुर जिले के गांव में हालात और भी ज्यादा बिगड़ गए। दोनों जिलों में लगभग 15,000 एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। सुल्तानपुर में ही लगभग 30-35 गांवों की लगभग 10,000 एकड़ कृषि भूमि प्रभावित है। कपूरथला जिले में सुल्तानपुर लोधी के मंड इलाके में बांध में दरार आने से स्थिति गंभीर हो गई है। नदी के किनारे उगाई गई फसलों की सुरक्षा के लिए बनाया गया यह बांध तीन जगहों पर टूट गया, जिससे बाढ़ का पानी सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि में डूब गया।

ये भी पढ़ें: मूसलाधार बारिश से जम्मू में हालात खराब

हजारों एकड़ धान की फसल खतरे में

अधिकारियों ने बताया कि अहलीवाल, अहलीवाल खुर्द और बाउपुर करीम समेत लगभग 30-35 गांवों को खेती की जमीन के जलमग्न होने का खतरा है। हालांकि, इस क्षेत्र में घरों की संख्या सीमित है, फिर भी हजारों एकड़ धान की फसल खतरे में है। इस पूरे हालात पर नजर रख रहे राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने बताया कि ज्यादातर लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। वहीं प्रशासन मंड के अंदर रह रहे लोगों को राशन और दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं।

हद पीड़ित संघर्ष समिति पंजाब के महासचिव कुलदीप सिंह सांगरा ने कहा, “हालांकि हम मंड क्षेत्र में रहते हैं जो नदी के पास है, लेकिन हममें से एक नदी की जमीन पर बैठा है, जो हमारी पूरी मालिकाना जमीन है और निचला इलाका होने और अपनी जमीन के बाहर धुस्सी बांध बनाने के कारण अब हम कई बार सामान्य बारिश के बावजूद लगातार बाढ़ में फंस जाते हैं।”

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने क्या बताया?

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के बाद होशियारपुर जिले में पौंग बांध में भारी जलस्तर के कारण समस्या और बढ़ गई है। डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि चक्की नदी में अचानक आए उफान के कारण मुकेरियां के मोतला, मेहताबपुर और हलेड़ जनार्दन गांवों के पास बांध टूट गया। जल निकासी और नरेगा विभाग की टीमों को तुरंत कार्रवाई के लिए भेजा गया। आशिका जैन ने बताया कि नेशनल हाईवे पुल के गाइड बंड में समस्या आने के बाद टांडा के अब्दुल्लापुर, राडा और फतेहपुर कुल्ला इलाकों में भी पानी घुस गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन, बांध से पानी के बहाव को कंट्रोल करने के लिए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड और जल संसाधन विभाग के साथ लगातार कोऑर्डिनेट बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें: वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से अब तक 32 की मौत