Bengaluru: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक 18 साल के युवक को पांच ट्रांसजेंडरों ने किडनैप कर लिया और उसका खतना कर दिया। यह पूरा वाकया 12 जुलाई का है। इस मामले की शिकायत युवक ने 16 अगस्त की पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उन सभी की तलाश जारी कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में 18 साल के एक युवक ने कहा कि 12 जुलाई को बेंगलुरु में पांच ट्रांसजेंडरों ने उसको किडनैप कर लिया और उसका खतना कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान चित्रा, अश्विनी, काजल, प्रीति और मुगिला के तौर पर की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़कों पर भीख मांगने के लिए किया मजबूर
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, डीजे हाली का रहने वाला 18 साल का युवक एक चाय की दुकान पर काम करता है और चाय की दुकान पर आने वाले कुछ ट्रांसजेंडरों से उसकी दोस्ती थी। आरोपी ट्रांसजेंडरों ने पीड़ित को यह कहकर बहलाया कि वे उसे कम समय में ज्यादा पैसे कमाने में मदद करेंगे। जब पीड़ित ने इनकार कर दिया, तो उसे कथित तौर पर किडनैप कर लिया और सड़कों पर भीख मांगने के लिए मजबूर भी किया।
युवक को लगाया बेहोशी का इंजेक्शन
12 जुलाई को रात करीब साढ़े आठ बजे ट्रांसजेंडर पीड़ित युवक के घर पर आए और उससे कहा कि वह भिखारी के तौर पर अभी दो हजार रुपये रोजाना कमाता है और इसलिए उसे यह समझना चाहिए कि अगर वह महिला बन गया तो उसे क्या मिलेगा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित युवक को जबरदस्ती पकड़ लिया और उसे बेहोशी का कोई इंजेक्शन दे दिया। जब पीड़ित को होश आया तो उसके प्राइवेट पार्ट पर एक पाइप जैसी चीज लगाई गई थी।
3 अगस्त वाले दिन पीड़ित युवक को घर के अंदर बंद करके कुछ रस्में भी अदा की गईं और उसे सेक्स वर्कर के तौर पर काम करने के लिए भी कहा गया। पीड़ित किसी तरह भागने में सफल रहा और उसने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 118 (2), 127 (4), 140 (4), 351 (2) और 351 (3) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है।