उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक ही परिवार की 5 महिलाओं की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ उस समय महिलाएं महाराजगंज के फरेंदा के हड़वड़ा पुल के पास खेत में बुआई का कर रही थी। खेत में पानी लगा हुआ था। इसी दौरान एक हाईटेंशन तार वहां गिर गई। इसके बाद देखते ही देखते पानी भरे होने की वजह से पूरे खेत में करंट फैल गया जिसकी वजह से वहां मौजूद बुआई कर रही महिलाओं की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

स्थानीय लोगों ने की बचाने की कोशिशःप्राप्त जानकारी के मुताबिक खेत में करंट फैलने के दौरान स्थानीय लोगों ने तार की चपेट में आने वाले महिलाओं को बचाने की कोशिश की, जिसमें वह खुद भी घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग के कर्मियों से बात की और इलाके की बिजली आपूर्ति रुकवाई।

गांव वालों ने रास्ता किया जामः इसके बाद खेत से शवों को बाहर निकाला गया।  इस घटना से गुस्साए गांव वालों ने शवों को  रोड पर रखकर  विरोध जताया। गांव वाले बिजली विभाग के कर्मियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान सूचना मिलने पर एसपी रोहित सिंह सजवान और एसडीएम आरबी सिंह मौके पर पहुंचे और गांव वालों से समझा-बुझाकर मामला शांत किया। वहीं इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है।उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मृतक के परिजनों को अर्थिक सहायता देने की  घोषणा की।साथ ही घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है।