उत्तर प्रदेश एटा पर विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से टकरा जाने के कारण एक वैन में सवार बरातियों में से पांच की मौत हो गयी और दो घायल हो गये।  पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल मरगोजिया गांव में उस समय हुयी जब वैन का चालक दूसरे वाहन से आगे निकलने का प्रयास कर रहा था। पीड़ित कानूपुरा गांव से एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए फिरोजाबाद जा रहे थे।

वैन का चालक और दो अन्य लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। दो अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।  पुलिस ने बताया कि दो व्यक्तियों को आगरा मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।