Rajasthan News: दौसा से कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा एक महीने में तीसरी बार चोरों के निशाने पर आए है। विधायक ने कहा कि सबसे पहले 11 जून को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उनका फोन चोरी हुआ, फिर उनके दौसा आवास से बाइक चोरी हो गई और अब रातों-रात उनके घर से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गई। बैरवा ने चोरी के बाद पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस पार्टी के विधायक ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘यह बहुत बड़ी बात है कि चोर एक विधायक के घर पर इस तरह से चोरी कर रहे हैं। इससे पुलिस पर सवाल उठते हैं और उन पर भरोसा टूटता है। अगर विधायक के साथ ऐसा हो रहा है तो आप आम आदमी की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं।’ उन्होंने बताया कि जब बाइक चोरी हुई, तो उनके घर का फ्रंट कैमरा काम नहीं कर रहा था और दूसरा कैमरे में वह कैद नहीं हो पाए। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन एक कैमरा भी उन्हें नहीं रोक सकता क्योंकि चोर आसानी से अपना चेहरा छिपा सकते हैं।

पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए- कांग्रेस विधायक

उन्होंने कहा, ‘ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था, इससे पहले मुझसे एक कील भी नहीं चुराई गई थी और अब लगातार तीन चोरियां हो गई हैं। पुलिस को इस बात की जांच करनी चाहिए कि इसके पीछे कौन है।’ इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘दौसा में चोरों के हौसले बुलंद है पुलिस एक नाम की रह गई हैं 11 जून को मेरा मोबाइल चोरी होना, मेरे निज निवास से 14 जून को मोटर साइकिल व आज रात को ट्रेक्टर-ट्रॉली का चोरी होना अपने आप में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न है।’

राजस्थान में किन मामलों को लेकर नाराजगी जता रहा गुर्जर समुदाय?

कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

दौसा के एसपी सागर ने कहा कि हमें अभी तक ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी होने की कोई भी शिकायत नहीं मिली है। जहां तक फोन की बात है तो उन्होंने शिकायत दी थी और बाइक चोरी की भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। बैरवा ने एसपी से बातचीत भी की थी और उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया गया। इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने कहा, ‘यहां तक ​​कि विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं। राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो गई है।’ हेलमेट न लगाने पर अशोक गहलोत ने बाइक सवार की लगा दी क्लास