Fire And Violence In Assam: असम-नागालैंड सीमा (Assam-Nagaland border) पर असम के कार्बी आंगलोंग (Karbi Anglong) जिले में बोकाजन (Bokajan) के पास मंगलवार को लाहौरीजान (Lahorijaan) क्षेत्र में लगी भीषण आग (Massive Fire) में बड़ी संख्या में घर और दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग क्यों लगी और किसने लगाई यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कहीं इस घटना का संबंध वन विभाग के कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी से तो नहीं है।

पुलिस ने लकड़ी ले जा रहे ट्रक को रोका तो बवाल हो गया था

दरअसल असम के वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में मेघालय (Meghalaya) के ग्रामीणों के एक समूह ने वन विभाग (Forest Department) के एक कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी (Vandalise and Arson) की थी। बुधवार को अफसरों ने बताया कि लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को मंगलवार तड़के पुलिस के रोकने के बाद भड़की हिंसा (Violence) में छह लोगों के मारे गये थे। इसके बाद हमलावरों ने तोड़फोड़ और आगजनी को अंजाम दिया।

हमलावरों ने बीट कार्यालय को किया आग के हवाले

मेघालय (Meghalaya) के वेस्ट जयंतिया हिल्स (West Jaintia Hills) जिले के मुकरोह गांव के लोग कुल्हाड़ी, छड़ और लाठी लेकर मंगलवार रात अंतरराज्यीय सीमा पर असम में खेरोनी वन रेंज के तहत आने वाले एक बीट कार्यालय के सामने एकत्र हो गए और उसे आग के हवाले कर दिया।

अफसरों ने बताया कि भीड़ ने वन कार्यालय (Forest Office) में तोड़फोड़ की और वहां रखे लकड़ी के सामान, दस्तावेजों और परिसर में खड़ी कई मोटरसाइकिल में आग लगा दी। अफसरों ने मीडिया को बताया कि पुलिस और अन्य सुरक्षा कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर ग्रामीण वहां से चले गए।

पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देकर पड़ोसी राज्य में जाने से रोका

मेघालय Meghalaya) में असम के वाहनों पर हमलों की खबर के बाद असम पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वाहन मालिकों से पड़ोसी राज्य में जाने से बचने को कहा है। गुवाहाटी (Guwahati) और कछार जिले सहित असम से मेघालय में प्रवेश करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस कर्मियों ने अवरोधक लगाए और लोगों को असम में पंजीकृत वाहन पहाड़ी राज्य न ले जाने को कहा।