दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित यूजीसी बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर सोमवार सुबह आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस कमरे में आग लगी, उसमें यूजीसी का ऑडिट रिकॉर्ड समेत कई अहम दस्तावेज रखे जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक, ज्यादातर फाइलें जलकर खाक हो गई हैं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही 6 फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए थे। फिलहाल आग बुझाने का काम चल रहा है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।