उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार (30 अप्रैल) देर रात करीब डेढ़ बजे दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के इंदिरा नगर स्थित तकरोली इलाके में गैस चूल्हे के एक गोदाम में आग लग गई। इस हादसे में एक साल के मासूम समेत 5 लोग जिंदा जल गए। जानकारी के मुताबिक, हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

इंदिरा नगर में हुआ हादसा : जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर के तकरोली में टीएन सिंह का मकान है, जिसमें गैस चूल्हे का गोदाम बना हुआ है। टीएन सिंह मूलरूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वह पूरे उत्तर प्रदेश में गैस चूल्हे की सप्लाई करता है। हादसे के वक्त वह बाहर गया हुआ था।

National Hindi News, 1 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

45 मिनट बाद शुरू हुआ राहत कार्य : बताया जा रहा है कि इस मकान में मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे आग लगी थी, लेकिन इसकी सूचना 2:40 बजे फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके करीब 45 मिनट बाद बचाव कार्य शुरू हुआ।

इन्होंने गंवाई जान : पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक साल का बच्चा भी शामिल है। इनकी पहचान टीएन सिंह के बेटे डबलू सिंह, बहू जूली, वंदना, सुमित और बेबी के रूप में हुई है।

लोगों ने किया हंगामा : मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। ऐसे में पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। वहीं, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जेसीबी से मकान तोड़कर बचाव कार्य शुरू किया। माना जा रहा है कि सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुई।