उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली में संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर की दोमंजिला इमारत में बुधवार को आग लग गई। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि इससे संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने बताया कि इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर टायर और प्लास्टिक का सामान रखा जाता है, जिसमें बुधवार को आग लग गई। टायर और प्लास्टिक का सामान जलने से भयंकर धुआं निकलने लगा, जिससे दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ा।
दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी ने बताया कि सुबह पांच बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 15 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि करीब 10 बजे आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चला है।
आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट होने की आशंका है। इससे पहले मंगलवार को चार दशक पुराने राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय में आग लग गई थी, जिसमें दुर्लभ वनस्पतियों और जीवों के हजारों नमूने नष्ट हो गए।