सोशल मीडिया पर शुक्रवार (3 मई) को अभिनेत्री मुमताज के मुंबई में अंतिम सांस लेने की की अफवाह फैल गई। यह खबर सबसे पहले ट्विटर पर प्रसिद्ध फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने शेयर की। हालांकि बाद में डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने ट्विटर पर इसे अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि मुमताज जिंदा हैं। जावेरी ने लिखा, ‘मुमताज आंटी जिंदा हैं और बिलकुल ठीक हैं। मेरी अभी उनसे और उनकी भतीजी से बात हुई है। वो चाहती हैं उनके बारे में इस तरह की अफवाहें न उड़ाई जाएं।’
क्या था ट्वीटः बता दें फिल्म आलोचक कोमल ने ट्वीट कर लिखा था ‘मशहूर फिल्म अभिनेत्री मुमताज की आज 3 मई (शुक्रवार) को नींद में कॉर्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में मौत हो गई है। शनिवार (4 मई) को उनकी बेटियों के अमेरिका से आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।’ हालांकि बाद में मिलाप जावेरी द्वारा मुमताज के जिंदा होने की खबर की पुष्टि होने पर नहाटा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। उन्होंने लिखा, ‘मैं मुमताज जी के निधन की खबर के बारे में लिखने के लिए माफी चाहता हूं। वह स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं। यह झूठी अफवाह फिल्म ट्रेड में चल रही है, पर मैं यह बताना चाहता हूं कि वे बिलकुल ठीक हैं।’
National Hindi News, 04 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
60 और 70 के दशक में किया राजः सिल्वर स्क्रीन की सुपरस्टार रहीं अभिनेत्री मुमताज ने पर 60 और 70 के दशक में फिल्म जगत पर राज किया। उन्हें फिल्म खिलौना के लिए फिल्मफेयर की तरफ से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री अवॉर्ड मिला था। वहीं राजेश खन्ना के साथ बनी उनकी फिल्म ‘दो रास्ते’ उस समय ने मेनस्ट्रीम सिनेमा में धूम मचा दी थी। मुमताज ने 1977 में फिल्म ‘आईना’ के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था। साल 1990 में आई ‘आंधियां’ फिल्म उनकी आखिरी कमर्शियल फिल्म थी।