Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कारोबारी पत्नी से झगड़ा होने के बाद गुस्से में घर से निकल गया और बाद में एक नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले उसने अपने फोन से अपनी पत्नी को एक मैसेज भेजा था कि वह आत्महत्या कर रहा है। साथ ही उसने अपनी लोकेशन भी बताई थी।
मरने वाले शख्स की पहचान पुणे शहर के धनकवाड़ी इलाके में रहने वाले कारोबारी श्रीकांत विलास देशमुख के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि देशमुख का अपनी पत्नी से किसी निजी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस को शक है कि झगड़े की वजह से वह काफी परेशान हो गया था और सुबह-सुबह घर से निकल गया। वह अपनी कार लेकर भोर के पास वरंधा घाट इलाके में चला गया। फिर उसने अपनी पत्नी के सेल फोन पर मैसेज भेजा कि वह आत्महत्या कर रहा है। इतना ही नहीं मैसेज के साथ उसने अपनी लोकेशन भी भेजी। फिर उसने मदद के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया।
पुलिस की टीमों ने इलाके में तलाशी ली
पुणे ग्रामीण पुलिस के भोर थाने की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें श्रीकांत मौके पर नहीं मिला। पुलिस की टीमों ने इलाके में तलाशी ली। तब ही पुलिस को उसकी कार उस जगह से करीब पांच किलोमीटर दूर मिली, जहां से उसने अपनी पत्नी को लोकेशन भेजी थी। पुलिस और सरकारी अधिकारियों ने रेस्क्यू टीम की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।
रुक नहीं रही किसानों की आत्महत्या, महाराष्ट्र के दो जिलों में ही इस साल करीब 300 ने दी जान
कारोबारी के घर में पत्नी और दो बच्चे
भोर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर अन्ना पवार ने बताया कि श्रीकांत का शव रात करीब 11 बजे नदी से निकाला गया। पवार ने कहा कि ऐसा शक है कि घर में झगड़ा होने के बाद में उसने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। भोर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है और मौत के कारणों की पुष्टि के लिए जांच भी शुरू की गई है। पुलिस ने बताया कि मरने वाले कारोबारी के परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।