असम के लखीमपुर जिले में रहने वाली एक महिला ने कुल्हाड़ी से अपने पति की हत्या कर दी। इसके बाद उसने पति का कटा हुआ सिर प्लास्टिक की थैली में डाला और 5 किलोमीटर दूर स्थित पुलिस थाने पैदल ही पहुंच गई। उसने पुलिसवालों के सामने कटा हुआ सिर रखा तो वे भी सकपका गए। महिला ने बताया कि पति रोजाना उसके साथ मारपीट करता था। वह शारीरिक के अलावा मानसिक रूप से भी उसे प्रताड़िता करता था। ऐसे में उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया।

मंगलवार रात हुई घटना: असम के लखीमपुर जिले में यह घटना मंगलवार रात उस वक्त सामने आई, जब मेजगांव निवासी एक महिला प्लास्टिक की थैली में पति का कटा हुआ सिर लेकर धालपुर पुलिस थाने पहुंची। महिला की पहचान गुणेश्वरी (48) के रूप में हुई। उसने पुलिस के सामने पति मुधिराम (55) की हत्या करने का जुर्म भी कबूल लिया।

National Hindi News, 30 May 2019 LIVE Updates: पीएम मोदी का शपथ ग्रहण आज, यहां पढ़ें दिनभर के बड़े अपडेट्स

महिला ने सुनाई आपबीती: गुणेश्वरी ने पत्रकारों को बताया, ‘‘वह कई साल से मेरे साथ मारपीट कर रहा था। कई मौकों पर उसने मुझे कुल्हाड़ी से घायल तक कर दिया। मैंने उसे छोड़कर जाने के बारे में भी कई बार सोचा, लेकिन अपने बच्चों की वजह से ऐसा नहीं कर पाई। जब तकलीफ मेरे बर्दाश्त से बाहर हो गई तो मैंने उसकी हत्या करने का फैसला कर लिया, वरना वह मुझे मार डालता।’’

Bihar News Today, 30 May 2019: बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5 बच्चों की मां है महिला: महिला 5 बच्चों (2 बेटों और 3 बेटियों) की मां है। पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता था। गुस्से में उसने कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर दी और उसका सिर प्लास्टिक की थैली में रखकर खुद ही 5 किमी दूर पुलिस थाने पहुंच गई।

पुलिस ने शुरू की जांच: स्थानीय थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला अपने पति का कटा हुआ सिर लेकर थाने आई थी और उसने सरेंडर कर दिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नशेड़ी पति अक्सर मारपीट करता था। ऐसे में महिला ने उसकी हत्या कर दी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं, स्थानीय कोर्ट ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।